ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक के नतीजे जारी, यहां Direct link से करें चेक

JAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक के नतीजे जारी, यहां Direct link से करें चेक

JAC 10th Result 2020 latest update here: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है है। रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर jacresults.com पर या  jac.jharkhand.gov.in...

JAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक के नतीजे जारी, यहां Direct link से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 08 Jul 2020 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

JAC 10th Result 2020 latest update here: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है है। रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर jacresults.com पर या  jac.jharkhand.gov.in जारी किया गया। स्टूडेंट्स झारखंड मैट्रिक के नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। नतीजे नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे।  

JAC 10th Result 2020 link-> झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020

आपको बता दें सीबीएसई 15 जुलाई तक परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इससे पहले यूपी बोर्ड और बिहार समेत अन्य बोर्ड नतीजे जारी कर चुके हैं।  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इस बार नौवीं और 11वीं की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। दोनों कक्षाओं में करीब 26 हजार परीक्षार्थी असफल हुए हैं, जिन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। मैट्रिक में एक सौ अंक का आंतरिक मूल्यांकन भी किया जाएगा। इस अंक को स्कूलों ने पहले ही जैक को दे दिया है। इसमें बच्चों के स्कूली गतिविधियों में शामिल होने से लेकर उनके शैक्षणिक स्तर को देखते हुए अंक दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और मैट्रिक व इंटर में करीब सात लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है। जैक के सेक्रेटरी की मानें तो झारखंड बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन  19 जिलों के 67 केंद्रों में 28 मई से शुरू हुआ था। मूल्यांकन प्रक्रिया में 9500 शिक्षक हिस्सा लिया। मई में जैक बोर्ड रिजल्ट घोषित करने वाला था और मार्च में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण जैक के कार्यक्रम पर पानी फिर गया।  इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक ने मूल्यांकन प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला लिया।

Virtual Counsellor