ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईटीबीपी में कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 218 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

आईटीबीपी में कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 218 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (टेलिकॉम) के पदों पर कुल 218 रिक्तियां घोषित की...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम ,नई दिल्ली Wed, 31 Oct 2018 07:46 PM

आईटीबीपी में कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 218 पद, ऑनलाइन करें आवेदन

आईटीबीपी में कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 218 पद, ऑनलाइन करें आवेदन1 / 2

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (टेलिकॉम) के पदों पर कुल 218 रिक्तियां घोषित की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य विवरण आगे पढ़ें : 

कांस्टेबल (टेलीकॉम), कुल पद : 218 (अनारक्षित- 110) 

(रिक्तियों का वर्गीकरण)

पुरुष उम्मीदवार, पद : 185 (अनारक्षित- 93)
महिला उम्मीदवार, पद : 33 (अनारक्षित-17)

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 

वांछित : मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष। एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 
- एससी/एसटी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सिस्टम के माध्यम से करना होगा। 

चयन प्रक्रिया 
- अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मानदंड (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पीएसटी में सफल होने के बाद पीईटी देना होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन होगा। फिर लिखित परीक्षा देनी होगी। 

लिखित परीक्षा का स्वरूप
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें कुल परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। सवालों को हल करने के लिए कुल दो घंटे का समय मिलेगा।  

शारीरिक मानदंड : 
- कद (पुरुष) : 170 सेंटीमीटर।
- कद (महिला) : 157 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : 80 सेंटीमीटर। फुलाने पर 85 सेंटीमीटर। 
- वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट : 
- दौड़ (पुरुष) : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 
- दौड़ (महिला) : 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 
- लॉन्ग जंप (पुरुष) : 11 फीट (3 मौके)
- लॉन्ग जंप (महिला) : 9 फीट (3 मौके)
- हाई जंप (पुरुष) : साढ़े 3 फीट (3 मौके)
- हाई जंप (महिला) : 3 फीट (3 मौके)
 

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन2 / 2

आवेदन प्रक्रिया :  
- उम्मीदवारों को वेबसाइट ( www.recruitment.itbpolice.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर न्यूज सेक्शन में नीचे की ओर दिए गए व्यू ऑल न्यूज ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT TO THE POST OF CONSTABLE (TELECOM) 2018 लिंक दिखेगा। 
- इस लिंक के आगे एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 27 नवंबर 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.recruitment.itbpolice.nic.in