ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइसरो करेगा 85 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

इसरो करेगा 85 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विभिन्न पदों के लिए 85 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां साइंटिस्ट/इंजीनियर और टेक्निशियन ‘बी’ समेत कई पदों पर...

Sundeepहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 13 Mar 2018 04:43 PM

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां1 / 2

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विभिन्न पदों के लिए 85 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां साइंटिस्ट/इंजीनियर और टेक्निशियन ‘बी’ समेत कई पदों पर की जाएंगी। सभी भर्तियां स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (सैक), अहमदाबाद के लिए होंगी। ये पद अस्थायी हैं, लेकिन इन्हें जारी रखा जा सकता है। संस्थान ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल 2018 है।  

साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसडी, पद : 03
योग्यता :
इलेट्रॉनिक्स/वीएलएसआई/माइक्रोवेव से संबंधित विषयों में पीएचडी हो। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में एमई/एमटेक और बीई/बीटेक की डिग्री हो।
वेतनमान : 67,700 से 208700 रुपये।
अधिकतम आयु : निर्धारित नहीं।
सूचना : केवल पीएचडी धारक ही इन पद के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे उम्मीदवारों को पिछले पांच साल की थीसिस का सार और प्रकाशनों की सूची की पीडीएफ फाइल अंतिम तिथि से पहले ई-मेल की माध्यम से भेजनी होगी। 

साइंटिफिक असिस्टेंट-ए (मल्टीमीडिया), पद : 01
योग्यता :
मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मल्टीमीडिया/एनिमेशन में तीन वर्षीय बीएससी की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।

टेक्निशियन-बी, कुल पद : 78
ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

- फिटर, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
- मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
- टर्नर, पद : 01(अनारक्षित) 
- इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 39 (अनारक्षित : 20)
- इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
- लैब असिस्टेंट केमिकल प्लांट/अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट , पद : 04 (अनारक्षित : 02)
- डिजिटल फोटोग्राफर, पद : 01 (अनारक्षित)
-  रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडिशनिंग, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
- कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, पद : 02 (अनारक्षित) 

योग्यता (उपर्युक्त सभी पद) 
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता हो। 
- साथ ही पद से संबंधित या समकक्ष ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी किया हो। 
वेतनमान (उपर्युक्त सभी पद) : 21,700 से 69,100 रुपये। 

 कैटरिंग अटेंडेंट-ए, पद : 01 
- 10वीं पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
- रसोईया, पद : 02  (अनारक्षित : 01)
- 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो। 
 

आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और एेसे करें आवेदन

आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और एेसे करें आवेदन 2 / 2

आयु सीमा (टेक्निशियन-बी को छोड़कर ) 
- कैटरिंग अटेंडेंट-ए :
न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल। 
- शेष पद : न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल। 
- आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम पांच वर्ष की छूट मिलेगी। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह छूट तीन साल होगी।

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.sac.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘वर्क विद सैक’ टैब पर क्लिक करें। इसके तहत करियर्स सेक्शन में जाएं।
- नया वेबपेज खुलने पर Advt. No. SAC01/2018 के चार पार्ट दिखाई देंगे। पहले पार्ट में साइंटिस्ट/इंजीनियर, दूसरे पार्ट में साइंटिफिक असिस्टेंट, तीसरे पार्ट में टेक्निशियन-बी और चौथे पार्ट में  कैटरिंग अटेंडेंट तथा रसोईया पद का ब्योरा दिया गया है।
- संबंधित पार्ट के आगे दिए ‘मोर’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़कर जरूरी दिशा-निर्देश देख लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब ऑनलाइन आवेदन के लिए ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक’ टैब पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया को पूरा कर लें।  

 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म भरने और प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि :
02  अप्रैल 2018 (शाम 5:30 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन : 07926912091, 07926913021
वेबसाइट : www.sac.gov.in, https://recruitment.sac.gov.in/OSAR/