ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIPU : बीएड समेत आईपीयू के 15 कोर्स में दाखिले का आखिरी मौका

IPU : बीएड समेत आईपीयू के 15 कोर्स में दाखिले का आखिरी मौका

IPU Admission : दिल्ली आईपी विश्विद्यालय 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखिरी मौका देने जा रही है। विश्विद्यालय द्वारका कैंपस में इसके लिए स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसिलिंग ऑफलाइन मोड में कराने जा रहा है।

IPU :  बीएड समेत आईपीयू के 15 कोर्स में दाखिले का आखिरी मौका
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) विश्विद्यालय 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखिरी मौका देने जा रही है। विश्विद्यालय द्वारका कैंपस में इसके लिए स्पेशल स्पॉट राउंड काउंसिलिंग ऑफलाइन मोड में कराने जा रहा है। 16 और 17 नवंबर को द्वारका कैंपस में ऑफलाइन पंजीकरण करना होगा। जिन आवेदकों ने आवेदन शुल्क 1500 रुपये जमा कर रखे हैं, उन्हें 3500 रुपये जमा करने हैं। जिन्होंने आवेदन शुल्क व काउंसिलिंग शुल्क 1500 और एक हजार रुपये जमा कर रखे हैं उन्हें 2500 रुपये जमा करने हैं। 

पहली बार आवेदन करने वालों को 5000 रुपये जमा होंगे। अगर इन कोर्स के लिए अंतिम काउंसिलिंग में सीट आवंटित हो गई थी तो इस काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सकते। मैनेजमेंट कोटे में प्रवेश ले चुके आवेदक भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकते।

बीए इंग्लिश ( ऑनर्स)
- एमए (एमसी)
- एमए (इंग्लिश)
- बीसीए
- बीएससी (योग)
- बीएड
-पैरामेडिकल प्रोग्राम
- बीबीए
- बीए (जेएमसी)
- बीकॉम(आनर्स)

- एमए (एकनामिक्स)
- एमएससी (योग)
--  बीएड (स्पेशल एजुकेशन)
--  एमपीटी और एलएलएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें