Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU Admissions 2024:from cuet ug marks delhi Indraprastha University taking ug admission check courses list

IPU : इन्द्रप्रस्थ ​​विश्वविद्यालय के इन 19 कोर्स में CUET अंकों से दाखिले आज से, देखें पूरी लिस्ट

आईपीयू आज से सीयूईटी के माध्यम से अपने 19 कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। सीईटी और एनएलटी के माध्यम से सीटें भरने के बाद विवि मे प्रवेश पाने के तीसरे विकल्प के रूप में माना जा रहा है।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 03:52 AM
share Share

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय आज गुरुवार से सीयूईटी अंक के माध्यम से अपने 19 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) स्कोर को विश्वविद्यालय अपने यहां नामांकन के लिए पहले से ली जा रही प्रवेश परीक्षाओं - कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) और नेशनल लेवल टेस्ट (एनएलटी) के माध्यम से सीटें भरने के बाद विश्वविद्यालय मे प्रवेश पाने के तीसरे विकल्प के रूप में माना जा रहा है।
    
विश्वविद्यालय में सीयूईटी में प्राप्त अंक के आधार पर जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा उनमें - बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बीएससी (योग), बी.डिजाइन, बी.एस. (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी), बीबीए/बीबीए-एमबीए, बीए (जेएमसी), बीएचएमसीटी, बी.फार्मा, बी.एससी-एमएससी, एलएलबी, बी.ए. (लिबरल आर्ट्स), बी.ए. (अंग्रेजी), बी.कॉम, बी.ए. (अर्थशास्त्र), बी.टेक (बायोटेक), बी.एससी (पर्यावरण विज्ञान), पैरामेडिकल प्रोग्राम्स, बी. एससी (एमआईटी), और बी.एससी (एमटीआर) शामिल है।
    
विज्ञप्ति के अनुसार आवेदकों को प्रति कार्यक्रम 2,500 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है।
     
अन्य विवरण जैसे डोमेन-विशिष्ट विषयों, वैकल्पिक भाषाओं, सामान्य परीक्षणों और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी आईपी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें