आईआईएम ए,बी,सी में लीडरशिप की बारीकी सीखेंगे आईपीएस
देश के तीन टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ए, बी और सी यानी आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में आईपीएस ऑफिसर लीडरशिप सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण लेंगे। इसको लेकर पुलिस म

देश के तीन टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ए, बी और सी यानी आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में आईपीएस ऑफिसर लीडरशिप सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण लेंगे। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। आईआईएम के अलावा भी कई अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक आईपीएस के नाम मुख्यालय जाने के बाद वहां अंतिम रूप से नाम का चयन कर संस्थानों को भेज दिया जाएगा।
आईआईएम जैसे मैनेजमेंट के उच्च संस्थानों में विभिन्न विषयों पर कोर्स का आयोजन पुलिस अधिकारियों में लीडरशिप क्वालिटी को और बेहतर करने, समय के साथ डिजिटल युग में खुद को फिट करने, साइबर अपराध को देखते हुए उसकी सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट आदि में और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन उच्च संस्थानों में आईपीएस अधिकारियों के लिए कोर्स के आयोजन को लेकर मुख्यालय को लिखा था जिसके बाद मुख्यालय ने सभी जिलों को सूचित किया है। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इन कोर्स में वैसे ही अधिकारी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पिछले दो साल में किसी मैनेजमेंट कोर्स में भाग नहीं लिया हो।
इन कोर्स का आयोजन इन संस्थानों में होगा
नौ साल की सेवा पूरी करने वाले आईपीएस अधिकारियों के लिए कोर्स का आयोजन होगा। जिन मैनेजमेंट संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होना है, उनमें आईआईएम अहमदाबाद में 26 से 30 जून तक लीडिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आईआईएम बंगलौर में 18 जुलाई से 20 जुलाई तक साइबर सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट ऑरिएंटेशन फॉर सीनियर लीडर्स, आईआईएम कलकत्ता में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लीडरशिप एंड टीम बिल्डिंग, एएससीआई हैदराबाद में 17 जलाई से 21 जुलाई तक लीडरशिप एक्सीलेंस फॉर ऑर्गेनाइजेशनल ट्रांसफॉर्मेशन, एमडीआई गुड़गांव में 19 जून से 21 जून तक मैनेजरियल इफेक्टिवनेस और उसी संस्थान में पांच जुलाई से सात जुलाई तक कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट एंड नेगोसिएशन स्किल्स विषय पर कोर्स का आयोजन होगा।