ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIPPB GDS recruitment 2022 : 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

IPPB GDS recruitment 2022 : 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

IPPB GDS recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में जीडीएस के पदों पर 650 वैकेंसी के लिए अब 27 मई तक आवेदन किया जा सकता है। जीडीएस के पदों पर यह भर्ती दो साल के लिए होगी।

IPPB GDS recruitment 2022 : 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 20 May 2022 03:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में जीडीएस के पदों पर निकली 650 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इस भर्ती के लिए 27 मई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले अंतिम तिथि 20 मई 2022 थी। जीडीएस के पदों पर यह भर्ती दो साल के लिए होगी। प्रदर्शन के आधार पर अवधि एक साल के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के 7 से 10 दिनों के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा जून 2022 में आयोजित की जाएगी।

योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट। व कम से कम दो साल का अनुभव। 

आयु सीमा - 25 से 30 वर्ष। आयु की गणना 30 अप्रैल 2022 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म  30/04/1987 से पहले और 30/04/2002 के बाद न हुआ हो। 

किस राज्य में कितनी वैकेंसी
आंध्र प्रदेश 34
असम 25
बिहार 76
छत्तीसगढ़ 20
ईशान कोण
दिल्ली 4
गुजरात 31 
हरियाणा 12 
हिमाचल प्रदेश 9 
जम्मू और कश्मीर 5 
झारखंड 8 
कर्नाटक 42 
केरल 7 कुल 15
मध्य प्रदेश 32
महाराष्ट्र 71
ओडिशा 20
पंजाब 18
राजस्थान 35
तमिल नाडु 45
तेलंगाना 21
उत्तर प्रदेश 84
उत्तराखंड 3
पश्चिम बंगाल 33
उत्तर पूर्व के राज्य - 15

वेतन -  30,000/- रुपये प्रति माह

चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में IPPB के उत्पाद विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न, बेसिक बैंकिंग से 20 नंबर के 20 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 15 नंबर के 15 प्रश्न, कंप्यूटर अवेयरनेस व डिजिटल पेमेंट विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 20 नंबर के 20 प्रश्न, रीजनिंग से 15 नंबर के 15 प्रश्न व इंग्लिश से 10 नंबर के 10 प्रश्न आएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन शुल्क - 750 रुपये 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें