ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIP University Admission 2020: आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां जानें नई तारीखें

IP University Admission 2020: आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां जानें नई तारीखें

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपने यहां ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन...

IP University Admission 2020: आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां जानें नई तारीखें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 11:37 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपने यहां ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 

आवेदन करने के लिए direct link 

विश्वविद्यालय का कहना है कि अब छात्र 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।  इससे पहले आवेदन की तिथि 31 जुलाई थी। वहीं आवेदन में सुधार के लिए तारीख को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब स्टूडें्स 12 अगस्त से 14 अगस्त तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्र विभिन्न कार्यक्रमों के संभावित आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया, सामान्य प्रवेश विवरणिका, सीईटी अनुसूची, परामर्श अनुसूची और इस संबंध में अन्य विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर देख सकते हैं।

Virtual Counsellor