ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर 1054 वैकेंसी

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर 1054 वैकेंसी

Intelligence Bureau Recruitment 2018: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खुफिया ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो - आईबी) में सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव) के पद पर 1054 वैकेंसी निकली हैं। 1054 में से...

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर 1054 वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 20 Oct 2018 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

Intelligence Bureau Recruitment 2018: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खुफिया ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो - आईबी) में सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव) के पद पर 1054 वैकेंसी निकली हैं। 1054 में से सामान्य वर्ग के 620, ओबीसी के 187, एससी के 160 और एसटी के 87 पदों भर्ती होनी हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2018 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2018 है।  पदों व योग्यता का पूरा विवरण इस प्रकार है-  

सिक्योरिटी असिस्टेंट के कुल पद - 1054
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास एवं स्थानीय भाषाओं में से किसी का ज्ञान
आयु सीमा: अधिकतम आयु सीमा- 27 साल 
अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 5 सालों की छूट दी जाएगी जबकि ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 सलों की। 

चयन
- चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव क्वेस्चन पूछे जाएंगे। 
- दूसरे चरण में विश्लेषणात्मक सवाल होंगे। 
- तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा। 

आवेदन फीस
आवेदन शुल्क 50 रुपये है। जनरल और ओबीसी श्रेणी के सिर्फ पुरुष कैंडिडेट्स को फीस देनी होगी। सभी एससी/एसटी, भूतपूर्व सैनिक और महिला कैंडिडेट्स को फीस से छूट है। आवेदन शुल्क का भुगतान पंजीकरण के एक दिन बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। 

उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या एनसीएस पोर्टल ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें