ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCA CPT Result : जानें सीपीटी परीक्षा में कितने फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

CA CPT Result : जानें सीपीटी परीक्षा में कितने फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

CA CPT result 2019 : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से कराए गए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का परिणाम गुरुवार शाम घोषित हो गया। परीक्षा में कुल 28.39 फीसदी...

CA CPT Result : जानें सीपीटी परीक्षा में कितने फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीFri, 19 Jul 2019 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

CA CPT result 2019 : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से कराए गए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का परिणाम गुरुवार शाम घोषित हो गया। परीक्षा में कुल 28.39 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।


छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्राओं की अपेक्षा बेहतर रहा है। परीक्षा में 28.90 फीसदी छात्र तथा 27 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी है। सीपीटी का आयोजन जून में किया गया था। आईसीएआई द्वारा जारी सूचना में कहा है कि छात्र icaiexam.icai.org, caresults.icai.org तथा icai.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यही नहीं यदि छात्र ने मेल आईडी दर्ज कराई है तो छात्र को मेल द्वारा भी सूचित किया जाएगा। इसके अलावा एसएमएस से भी जानकारी दी जाएगी।

CA CPT result 2019: सीए सीपीटी परीक्षा के नतीजे जारी, चेक करें icaiexam.icai.org

ज्ञात हो कि इस वर्ष यह परीक्षा देश के 250 केंद्रों पर कराई गई थी जिसमें 21,930 छात्रों ने आवेदन किया। इसमें से 20303 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 5764 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा देने वाले 11586 छात्रों में से 3344 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 8717 छात्राओं में से 2416 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें