ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपहल: आईआईआईटी दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के साथ बीटेक की संयुक्त डिग्री देगा

पहल: आईआईआईटी दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के साथ बीटेक की संयुक्त डिग्री देगा

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के साथ आईआईआई दिल्ली ने एक करार किया है कि जिसके तहत दोनों संस्थानों से बीटेक संयुक्त डिग्री दी जाएगी। इसके तहत चार साल की डिग्री होगी जिसमें दो साल दिल्ली में और दो साल

पहल: आईआईआईटी दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के साथ बीटेक की संयुक्त डिग्री देगा
Alakha Singhप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीSun, 29 Oct 2023 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

B.Tech from IIIT Delhi: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली अब न्यूयॉर्क के एक विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप से डिग्री देगा। आईआईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो.रंजन बोस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमने इस बारे में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के साथ हुए अनुबंध में आधार पर हम लोग छात्रों को चार साल की बीटेक डिग्री के तहत कोर्स कराएंगे। जिसमें छात्र दो साल हमारे संस्थान में और दो साल स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे। छात्रों को वर्क परमिट की सुविधा होगी। अभी कंप्यूटर साइंस के साथ यह कोर्स शुरू किया गया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के साथ भी हम इसे आने वाले समय में शुरू करेंगे। हमारा फोकस साइबर सिक्योरिटी की तरफ भी है। यह प्रोग्राम नई शिक्षा नीति के तहत भी है।

पीजी डिप्लोमा इन क्लाइमेट चेंज एंड हेल्थ शुरू
संस्थान के निदेशक ने बताया कि नए कोर्स के रूप में पीजी डिप्लोमा इन क्लाइमेट चेंज एंड हेल्थ शुरू किया है। इसमें एक अमेरिकी कंपनी ने शुरू करने की इच्छा जताई है। इस 9 माह के कोर्स में 97 छात्र दाखिला ले चुके हैं। इसमें नर्स और डॉक्टर भी हैं।

रोबोटिक्स एंड ऑटोनॉमस सिस्टम में भी कर रहे हैं काम
प्रो.रंजन बोस ने बताया कि पांच देशों के 10 पार्टनर संस्थान हैं। इसमें पांच भारत के और पांच दूसरे देश के हैं। हमारा संस्थान मुख्य भूमिका में है और हम लोगों को यहां प्रशिक्षण देंगे। पूरी दुनिया में रोबोट को लेकर काम हो रहा है, लेकिन उसे संचालित करने के लिए योग्य लोगों की जरूरत होगी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें