ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइंदिरा गांधी स्कॉलरशिप

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप

देश के कई हिस्सों में आज भी लड़कों की तुलना में लड़कियों को कमतर माना जाता है। इसी मानसिकता को खत्म करने के प्रयास के तहत यह स्कॉलरशिप शुरू की गई है। यूजीसी की इस स्कॉलरशिप का एक उद्देश्य महिला शिक्षा...

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप
नई दिशाएं,नई दिल्लीWed, 17 Jan 2018 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के कई हिस्सों में आज भी लड़कों की तुलना में लड़कियों को कमतर माना जाता है। इसी मानसिकता को खत्म करने के प्रयास के तहत यह स्कॉलरशिप शुरू की गई है। यूजीसी की इस स्कॉलरशिप का एक उद्देश्य महिला शिक्षा को बढ़ावा देना भी है।

प्रारूप 

  • इस स्कॉलरशिप के तहत पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाली उन लड़कियों को आर्थिक मदद दी जाती है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और उन्होंने अपना दाखिला किसी प्रोफेशनल कोर्स में नहीं करवाया है।
  • छोटे परिवार की संकल्पना को इस स्कॉलरशिप में महत्व दिया गया है। 

योग्यता 

  • आवेदक माता-पिता की एकमात्र संतान होनी चाहिए, यानी उसका न कोई भाई हो, न बहन।
  • जुड़वां संतानें इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • अगर परिवार में एक बेटा व एक बेटी हो तो बेटी इस स्कॉलरशिप के योग्य नहीं मानी जाएगी।
  • पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाली लड़कियां ही कर सकती हैं आवेदन।
  • आवेदन के समय आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों की वही लड़कियां आवेदन के योग्य मानी जाएंगी, जिन्होंने मास्टर डिग्री के प्रथम वर्ष में नियमित या फुल टाइम पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है। यह स्कॉलरशिप मूल रूप से  पीजी- प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ही है।
  • दूरस्थ शिक्षा के तहत अध्ययन कर रही आवेदक इस स्कॉलरशिप के योग्य नहीं मानी जाएंगी।
  • राशि: इस योजना के तहत हर महीने 3,100 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।
  • सबसे पहले संबंधित वेबसाइट पर जाएं और ‘यूजीसी स्कीम्स’ सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ‘अप्लाई’ बटन पर क्लिक करें और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें। 
  • नए आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन भी इसी तरीके से किया जा सकता है।

वेबसाइट:  https://scholarships.gov.in/#
अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2018

 

Virtual Counsellor