अब आसान होगा फ्रांस में डिग्री लेना, शुरू होगी इंटरनेशनल क्लासेज, भारतीय छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा, जानें - कैसे मिलेगा एडमिशन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों को फ्रांस में अपनी पसंद की डिग्री हासिल करने से पहले एक साल के लिए फ्रेंच सीखने का एक इंटरनेशनल क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है।
अगर आप लंबे समय से फ्रेंच भाषा सीखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अब अच्छा मौका आने वाला है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि साल 2030 तक वह 30 हजार भारतीय छात्रों को फ्रांस में पढ़ने का मौका देंगे।
आपको बता दें, फ्रांस ने भारतीय छात्रों के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम क्लासेस यानी इंटरनेशनल क्लासेज लॉन्च की है। अपनी पसंद की डिग्री हासिल करने से पहले छात्रों को फ्रांस में एक साल तक फ्रेंच सीखना होगा।
फ्रेंच एंबेसी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि भले ही भारतीय छात्र पहले से ही फ्रेंच भाषा सीखने वाले हों या शुरुआती तौर पर सीख रहे हैं, फिर भी उन्हें फ्रेंच लैंग्वेंज एक साल की ट्रेनिंग लेनी होगी। जिसके बाद वह फ्रेंच हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फ्रेंच में पढ़ाए जाने वाले अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
आपको बता दें, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों इंटरनेशल क्लासेज शुरू करने के सपोर्ट में है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, ये इंटरनेशल क्लासेज भारतीय छात्रों को फ्रेंच पढ़ाए जाने में सक्षम बनाएगी।
मैनुएल मैक्रों ने कहा है कि भारत के छात्रों में काफी क्षमत है और वह काफी होशियार हैं। वहीं छात्रों को फ्रांस में आकर पढ़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए वीजा की प्रक्रिया को आसान कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा है, "हम 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों का फ्रांस में स्वागत करना चाहते हैं'' यदि यह लक्ष्य पूरा हो जाता है तो मैं "सबसे खुश राष्ट्रपति" बना जाऊंगा"
वहीं फ्रेंच हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में भारतीय छात्रों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, ह्यूमेनिटिज, आर्ट्स और अन्य स्पेशलाइज्ड स्कूलों में कोर्सेज करने का मौका दिया जाएगा।
वहीं जिन छात्रों का प्रदर्शन अच्छा होगा उन्हें फ्रेंच एंबेसी की ओर से हायर एजुकेशन सपोर्ट करने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वह ऐसा 31 मार्च 2024 तक वेबसाइट www.classesinternationales.org. के माध्यम से कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।