Indian Navy SSR/MR Recruitment: अग्निवीर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 8 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
Indian Navy SSR/MR Recruitment 2022: इंडियन नेवी ने 03 दिसंबर को रोजगार समाचार पत्र में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)और मैट्रिक भर्ती (MR) के तहत अग्निवीर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

इस खबर को सुनें
Indian Navy SSR/MR Recruitment 2022: इंडियन नेवी ने 03 दिसंबर को रोजगार समाचार पत्र में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)और मैट्रिक भर्ती (MR) के तहत अग्निवीर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इंडियन नेवी SSR- MR ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। इस अवसर के इच्छुक अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर 17 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। लगभग 1500 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 1400 रिक्तियां, इंडियन नेवी SSR भर्ती 2022 के लिए हैं और 100 रिक्तियां, इंडियन नेवी MR भर्ती 2022 के लिए (01/2023 (23 मई) बैच के लिए हैं।
Indian Navy SSR Notification Download
Indian Navy MR Notification Download
Indian Navy Agniveer SSR/MR:जानें- पदों के बारे में
SSR- पुरुष- 1120 पद, महिलाएं- 280 पद, कुल पद- 1400
MR- पुरुष- 80 पद, महिलाएं- 120 पद, कुल पद- 100
शैक्षणिक योग्यता
SSR- उम्मीदवार को शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मैथ्स और फिजिक्स के साथ कक्षा 12वीं पास की हो और 12वीं में कम से कम केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में होना चाहिए।
MR- उम्मीदवार को शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10वीं पास की हो।
ऐसे होगा सिलेक्शन
- उम्मीदवारों का सिलेक्शन इन आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा
- पीएफटी और प्रारंभिक चिकित्सा
- फाइनल रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा
आवेदन फीस
उम्मीदवार 550 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
Indian Navy Agniveer SSR/MR Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- अगर पहले से रजिस्टर नहीं है तो 'रजिस्टर' टैब पर क्लिक करके अपनी ई-मेल आईडी के साथ खुद को रजिस्ट करें।
स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी के साथ लॉग इन करें और "Current Opportunities" लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- "Apply" (√) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- फॉर्म को पूरी तरह से भरें।
स्टेप 6- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 7- अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
नोट:- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही हैं या नहीं। बता दें, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स ओरिजनल रूप से स्कैन किए हुए होने चाहिए। उसके बाद ही अपलोड करना है।