ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIndian coast guard recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर वेकैंसी, जानें कब करें आवेदन 

Indian coast guard recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर वेकैंसी, जानें कब करें आवेदन 

Indian coast guard recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक सामान्य ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के रिक्त पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन पत्र मांगे हैं।

Indian coast guard recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर वेकैंसी, जानें कब करें आवेदन 
Archana Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 23 Jan 2023 09:19 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Indian coast guard recruitment 2023:  इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक सामान्य ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के रिक्त पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.joinindiancoastguard.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड के कुल 275 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलायी जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 6 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी, 2023 तक है। चयन की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा मार्च 2023 के अंत में सम्पन्न होगी। वहीं दूसरा चरण मई 2023 में आयोजित कराया जाएगा। तीसरा चरण की परीक्षा सितंबर 2023, में संपन्न होगी। 

शैक्षणिक योग्यता- 10 वीं पास सभी उम्मीदवार नाविक डोमेस्टिक ब्रांच की 25 सीटों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फिजिक्स और मैथ में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार नाविक सामान्य ड्यूटी के कुल 255 पदों के लिए 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा- आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल होना अनिवार्य है। 

आवेदन शुल्क- जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन- 

इच्छुक उम्मीदवार नाविक सामान्य ड्यूटी या नाविक डोमेस्टिक ब्रांच दोनों में से किसी एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें।

आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। स्कैन्ड सिग्नेचर, बाएं हाथ के अनूठे का निशान, जन्म प्रमाणपत्र या 10 वीं का सर्टिफिकेट, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें