ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIndian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

Indian army recruitment rally 2021 : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी में सिपाही जीडी, सिपाही...

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 15 Jun 2021 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

Indian army recruitment rally 2021 : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट के लिए रैली आयोजित होने जा रही है। इच्छुक युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 20 जुलाई तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये सेना भर्ती रैली 1 एडीएसआर ग्राउंड (अपोजित फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड), पटियाला में 6 अगस्त से 20 अगस्त 2021 के बीच आयोजित होगी। रैली के गेट सुबह 4 बजे से 9 बजे तक ही खुलेंगे। 

रैली में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 21 जुलाई से 5 अगस्त के बीच उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे। 

सिपाही - जनरल ड्यूटी 
- आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 

सिपाही टेक्निकल
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी 

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। 
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। 

भर्ती रैली में ये दस्तावेज लाना न भूलें
- एडमिट कार्ड।
- ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ।
- फोटो की 20 कॉपियां। फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो। 
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें