Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army BSc Nursing 2024: NEET UG pass apply BSc Nursing AFMS MNS if not getting MBBS admission option

NEET पास करें इंडियन आर्मी के AFMS से BSc नर्सिंग, MBBS न मिलने पर है शानदार ऑप्शन, आवेदन शुरू

छात्राओं के लिए सेना के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एफएमएस) में शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

NEET पास करें इंडियन आर्मी के AFMS से BSc नर्सिंग, MBBS न मिलने पर है शानदार ऑप्शन, आवेदन शुरू
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 02:46 AM
हमें फॉलो करें

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में कम मार्क्स या फिर इस बार की मार्क्स इनफ्लेशन के चलते अगर किसी छात्रा का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाता है तो उसके लिए इंडियन आर्मी के प्रतिष्ठित संस्थान एएफएमएस से बीएससी नर्सिंग कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है। छात्राओं के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एफएमएस) में शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीट यूजी 2024 पास अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सेना के छह संस्थानों की 220 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ व बेंगलुरु में स्थित है। 

यूं बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट
नीट यूजी 2024 का स्कोर, जनरल इंटेलिजेंस का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, जनरल इंग्लिश, साइकोलॉजिकल असेसमेंट व इंटरव्यू। 

कौन कर सकता है आवेदन 
इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता की शर्तें जरूर पढ़ लें। 
- केवल अविविवाहित / डिवोर्स्ड / कानूनी तौर पर अलग हो चुकीं / विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। 
- भारत की नागरिक हों। 
- उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2007 के बीच हुआ हो। 
- उम्मीदवार मेडिकली फिट हो।
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ रेगुलर मोड में एक बार में पास की हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व इंग्लिश का एग्रीगेट मार्क्स 50 फीसदी से कम न हो। 

नीट यूजी स्कोर से अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आप शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं तो बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंड में स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए आना होगा। इसकी तिथि बता दी जाएगी। 

चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन के समय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) , आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में सेवा देने के लिए बॉन्ड/ एग्रीमेंट साइन करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फ्री राशन, मुफ्त रहने की जगह, यूनिफॉर्म भत्ता, मासिक स्टाइपेंड मिलेंगे। कोर्स पूरा होने उन्हें एमएनएस में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमिशन दिया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी सेवा देने से इनकार करता है तो उसे बॉन्ड राशि देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें