ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईअी रुड़की ने आठ पदों के लिए आवेदन मांगे

आईआईअी रुड़की ने आठ पदों के लिए आवेदन मांगे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुडकी ने आठ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है। इसके साथ आवेदन की हार्ड कॉपी भी उपरोक्त पते पर भेजनी होगी। इसकी अंतिम तिथि 15...

आईआईअी रुड़की ने आठ पदों के लिए आवेदन मांगे
हिन्दुस्तान जॉब्स ,नई दिल्लीSat, 25 Nov 2017 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुडकी ने आठ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है। इसके साथ आवेदन की हार्ड कॉपी भी उपरोक्त पते पर भेजनी होगी। इसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। 

साइंटिफिक ऑफिसर, ग्रेड-2, पद : 02, (एसटी,ओबीसी)
योग्यता : फिजिक्स/केमेस्ट्री/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ फिजिक्स/ मैटेरीयल साइंस में बीई/बीटेक/एमएससी। या किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग के साथ आधुनिक इंस्ट्रूमेंट(स्कैनिंग एंड ट्रांसमिशन इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोप, एक्स रे, फोटोइलेक्ट्रोन, स्पेक्ट्रोस्कोपी, न्यूक्लियर मैनेटिक रेजोनेंस, स्पेक्ट्रोस्कोपी आदि) पर काम का अनुभव हो। वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये के साथ 6,000 रुपये एजेपी।
आयुसीमा : 35 वर्ष 

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर , पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया हो। इसके साथ दो साल का अनुभव हो। एमडी और एमएस की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी। 

असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल), पद : 01 (एसटी)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। या समकक्ष डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव भी हो। 
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये के साथ 42,00 रुपये का जीपी हो। 
 आयुसीमा : 35 वर्ष। 


फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (रेगुलर), पद : 01 (एससी)
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा, लक्ष्मीबाई कॉलेज से बीपीइड किया हो या समकक्ष डिग्री हेा। कोई भी नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट इवेंट में भाग लिया हो। 
वांछनीय : नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (एनआईएस, एनएस) संस्थान से डिप्लोमा किया हो। खासकर क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, एथलेक्टिस और बैडमिंटन में किया हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये के साथ 42,00 रुपये का जीपी हो। 
आयुसीमा : 32 वर्ष 
 

जूनियर इंजीनियर (सिविल रेगुलर), पद : 01  (एसटी)
योग्यता : प्रथम श्रेणी में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। 
इसके साथ तीन का अनुभव भी हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये के साथ 42,00 रुपये का जीपी हो। 
आयुसीमा : 32 वर्ष 
 

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। आवेदन शुल्क के लिए रजिस्ट्रार, आईआईटी रुड़की, रुड़की - 247667 के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट होगा। 
 

आवेदन प्रक्रिया 
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट (www.iitr.ac.in ) पर जाकर सबसे पहले जॉब ऑप्शन पर जाएं। 
इसके बाद नॉन टीचिंग स्टाफ के आप्शन पर जाएं। 
-नया वेबपेज खुलने के बाद उपरोक्त पद का चयन करें और नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। 
-सभी जानकारियों को भरने के बाद अपना फॉर्म सब्मिट कर दें। 
-अंत में जमा हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटउट निकालें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर तय पते पर भेज दें। 
-प्रिंटआउट को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर दो पोस्ट ऑफ ... लिखें। 
आवेदन फॉर्म के साथ डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा। 

 यहां भेजें प्रिंटआउट :  असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट सेल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की 247667, उत्तराखंड 
 जरूरी सूचना : अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। 

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 08 दिसंबर 2017। 
डाक से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2017 होगी। 

 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें