IIT Madras Placements 2022: पहले दिन हुई इन 25 छात्रों की चांदी, मिला सालाना 1 करोड़ सैलरी पैकेज का ऑफर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने 1 दिसंबर, 2022 को वर्ष 2022 के लिए अपना प्लेसमेंट अभियान शुरू किया है। प्लेसमेंट का पहले दिन 25 छात्रों को सालाना 1 करोड़ से अधिक के पैकेज की नौकरी का

इस खबर को सुनें
IIT Madras Placements 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने 1 दिसंबर, 2022 को वर्ष 2022 के लिए अपना प्लेसमेंट अभियान शुरू किया है। प्लेसमेंट का पहले दिन 25 छात्रों को सालाना 1 करोड़ से अधिक के पैकेज की नौकरी का ऑफर दिया गया। कुल मिलाकर पहले दिन छात्रों को कुल 445 ऑफर दिए गए।
बता दें, इस साल संस्थान सत्र 1.1 के अंत में लगभग 10 प्रतिशत अधिक कुल ऑफर देख रहा है। साल 2021-22 में प्लेसमेंट का आंकड़ा 407 रहा। आज चार कंपनियों से कुल 15 इंटरनेशनल ऑफर छात्रों को मिले।
संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल 1,722 छात्रों ने इस शैक्षणिक वर्ष में विभिन्न स्टडी स्ट्रीम में प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। फेज I प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर कंपनियों की कुल संख्या 331 है और वे कुल 722 प्रोफाइल भरने के लिए भर्ती करेंगे।
इस साल टॉप भर्तियों में माइक्रोसॉफ्ट, ग्रेविटॉन, फ्लिपकार्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो, बैन एंड कंपनी, गोल्डमैन सैक्स, क्वालकॉम, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, पी एंड जी, ऑप्टिवर, मॉर्गन स्टेनली और मैकिन्से शामिल हैं।
पब्लिक सेक्टर की कंपनियां जो पहले चरण के दौरान भर्ती कर रही हैं उनमें ONGC और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDoT) शामिल हैं।
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्र, अक्षित को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग रोल के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक का इंटरनेशनल ऑफर मिला है। उन्होंने प्लेसमेंट पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “मैं इस ड्रीम ऑफर को पाकर बहुत खुश हूं। तैयारी और इंटरव्यू प्रोसेस के दौरान प्लेसमेंट टीम और संस्थान ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहूंगा"