ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी-मद्रास ने चिकित्सकों के लिए नैनो कोटेड फिल्टर बनाया

आईआईटी-मद्रास ने चिकित्सकों के लिए नैनो कोटेड फिल्टर बनाया

कोविड-19 के रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने नैनो कोटेड फिल्टर बनाया है। संस्थान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। संस्थान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि...

आईआईटी-मद्रास ने चिकित्सकों के लिए नैनो कोटेड फिल्टर बनाया
एजेंसी,चेन्नईTue, 07 Jul 2020 08:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने नैनो कोटेड फिल्टर बनाया है। संस्थान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। संस्थान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फिल्टर के कोट की गुणवत्ता को परिष्कृत किया गया है ताकि हवा में माइक्रोन से भी छोटे धूलकणों को प्रभावी तरीके से हटाया जा सके।

आईआईटी-मद्रास के अप्लाइड मिकैनिक्स विभाग के प्रोफेसर के. अरुल प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत के मुताबिक ज्यादा फिल्टर के लिए नैनो कोटिंग का समायोजन किया जा सकता है। खास बात यह है कि नए फिल्टर में कई नैनो कोटिंग हैं, जो एक माइक्रॉन आकार के कणों को भी फिल्टर कर सकते हैं। इस फिल्टर का मास्क में इस्तेमाल करने से फिल्टर करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसको विकसित करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोष मुहैया कराया। इसका क्षेत्र परीक्षण होने के बाद उद्योगों के साथ गठबंधन कर बड़े पैमाने पर इसके निर्माण की अनुशंसा की जाएगी।
 

Virtual Counsellor