ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIT Kanpur Recruitment 2019: असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 19 पदों पर मौके

IIT Kanpur Recruitment 2019: असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 19 पदों पर मौके

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, आंध्र प्रदेश ने नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 19 पदों पर नियुक्तियां होंगी।...

IIT Kanpur Recruitment 2019: असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत 19 पदों पर मौके
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 10 Dec 2019 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, आंध्र प्रदेश ने नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 19 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल है। इन पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी को डाक के माध्यम से संस्थान के पते पर भेज दें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि  03 जनवरी 2020 है। पदों का विवरण नीचे दिया गया है। 

(ग्रुप ए के तहत पदों का विवरण)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 

टेक्निकल ऑफिसर (ग्रेड-1), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष के साथ एमई/एमटेक डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : पे स्केल-10 के अनुसार। 
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 45 वर्ष। 

(ग्रुप बी के तहत पदों का विवरण)
जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पदों का विवरण विषय के अनुसार
इलेक्ट्रिकल, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 

सिविल, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 

जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमएससी/एमसीए डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 

जूनियर सुपरिंटेंडेंट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट होने के साथ कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

जूनियर सुपरिंटेंडेंट लाइब्रेरी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : पे लेवल-06 के अनुसार। 
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 32 वर्ष। 

जूनियर असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर 
ऑपरेशन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

जूनियर टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक/डिप्लोमा प्राप्त हो। या
- पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव हो। 

जूनियर टेक्निशियन (लाइब्रेरी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : पे लेवल-03 के अनुसार। 
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 27 वर्ष। 
- अधिकतम आयु सीमा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। 
- एससी/एसटी/महिलाओं और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान एसबीआई क्लेक्ट के माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (http://iiitk.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर न्यूज/जॉब्स बॉक्स में दिए गए Non - Teaching Staff Recruitment - Online Application Portal लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेद खुल जाएगा। यहां पर सबसे नीचे की ओर नोटिफिकेशन लिंक दिया गया है। 
- इस पद क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे सावधानी से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं। यहां ऊपर से दाईं ओर क्विक लिंक सेक्शन दिया गया है। 
- इसमें अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही ऑनलाइन आवेदन पत्र आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें। 
- इसके बाद आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों को संलग्न करें। 
- इनको एक लिफाफे में डालें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिख कर नीचे दिए गए पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन 
रजिस्ट्रार आई/सी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, कुरनूल, जगन्नाथ गट्टू, दिन्ने देवर पडू, कुरनूल-518007 (आंध्र प्रदेश)

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 24 दिसंबर 2019
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 03 जनवरी 2020 
 

Virtual Counsellor