बेटियों के दाखिले में आईआईटी कानपुर और दिल्ली पहली पसंद, आईआईटी बॉम्बे पिछड़ा
जेईई एडवांस्ड 2023 की वार्षिक रिपोर्ट में सामने आया है कि किस संस्थान में सबसे ज्यादा छात्राओं ने दाखिला लिया है और किनमें छात्राओं का एडमिशन प्रतिशत सबसे कम रहा। इस मामले में आईआईटी तिरुपति टॉप पर रह

Girls in IITs: बेटियों को दाखिला देने में आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास पास हो गए हैं पर देश में छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बांबे पिछड़ गया है। यह खुलासा जेईई एडवांस्ड 2023 की वार्षिक रिपोर्ट में हुआ है, जिसे आईआईटी गुवाहाटी ने हाल में जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी दिल्ली और कानपुर में 20.3 फीसदी सीट पर बेटियां पढ़ाई करेंगी, जबकि आईआईटी बांबे में यह संख्या 19.5 फीसदी है। सबसे अधिक आईआईटी तिरुपति में 21.3 फीसदी बेटियों ने प्रवेश लिया है।
देश की सभी आईआईटी में लिंगानुपात कम करने के लिए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने बेटियों के लिए 20 फीसदी सीट निर्धारित की है। ये सीट सुपरन्यूमेररी के तहत बेटियों को आवंटित की जाएंगी। इस आदेश के बाद आईआईटी में बेटियों के प्रवेश लेने का स्तर सुधर रहा है। आईआईटी गुवाहाटी की रिपोर्ट के अनुसार, 11 आईआईटी में 20 फीसदी सीटों पर बेटियों ने प्रवेश लिया है। अन्य 12 आईआईटी में यह संख्या कम है। आईआईटी खड़गपुर में बेटियों की संख्या सबसे कम है। यहां सिर्फ 17.6 सीटों पर बेटियां हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी में छठे राउंड के बाद पूरे हुए दाखिले की एनालिसिस है। इसके अनुसार आईआईटी बांबे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, हैदराबाद, गुवाहाटी और तिरुपति में निर्धारित सीट से अधिक प्रवेश हुए हैं। जबकि आईआईटी मंडी, खड़गपुर, पटना, रूड़की, धनबाद, रोपर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, भिलाई, जम्मू व धारवाड़ में कुछ सीटें बची हैं।
आईआईटी में बेटियों के नामांकन पर एक नजर:
संस्थान -----कुल सीट ----कुल प्रवेश ----फीमेल एडमिशन
आईआईटी कानपुर 1210---- 1211---- 20.3
आईआईटी दिल्ली 1209---- 1211---- 20.3
आईआईटी बांबे 1356---- 1358---- 19.5
आईआईटी मद्रास 1134---- 1135---- 20.5
आईआईटी पटना 733 ----729---- 19.2
आईआईटी बीएचयू 1589 ----1571 ----19.4
आईआईटी धनबाद 1125---- 1120 ----19.4
आईआईटी रूड़की 1353 ----1352---- 20.4
