ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIT jam 2020 Admit Card: आईआईटी जैम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

IIT jam 2020 Admit Card: आईआईटी जैम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

IIT JAM Result 2020: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के एमएससी कोर्स में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा JAM 2020 के एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर ने जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर की आधिकारिक...

IIT jam 2020 Admit Card: आईआईटी जैम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Jan 2020 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

IIT JAM Result 2020: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के एमएससी कोर्स में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा JAM 2020 के एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर ने जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट  jam.iitk.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी एवं पासवर्ड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

IIT JAM 2020 की परीक्षा 9 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा से आईआईटी (भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, पटना, रुड़की और रोपड़) के एमएससी (चार सेमिस्टर), ज्वॉइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री, एमएससी-एमटेक आदि कोर्सेज में दाखिला मिलता है। आईआईटी व आईआईएससी के अलावा जैम स्कोर एनआईटी, सीएफटीआई, आईआईएसईआर पुणे और भोपाल में भी मान्य है। 

जैम परीक्षा 7 विषयों में आयोजित करवाई जाती है - बायोलॉजिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें