ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIT गुवाहाटी के छात्र को मिला 2.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज का ऑफर

IIT गुवाहाटी के छात्र को मिला 2.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज का ऑफर

IIT Guwahati Placements 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी के 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए कैंपस प्लेसमेंट चल रही है। प्लेसमेंट के पहले दिन 46 कंपनियों द्वारा कुल 168 ऑफर दिए गए।

IIT गुवाहाटी  के छात्र को मिला 2.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज का ऑफर
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 02 Dec 2022 09:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IIT Guwahati Placements 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी के 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए कैंपस प्लेसमेंट चल रही है। प्लेसमेंट के पहले दिन 46 कंपनियों द्वारा कुल 168 ऑफर दिए गए।

इस प्लेसमेंट में हाईएस्ट इंटरनेशनल ऑफर 2.4 करोड़ रहा। जो संस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक पैकेज वाला सैलरी ऑफर है। ये ऑफ बीटेक के एक छात्र को मिला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दो बीटेक के छात्रों को 1.1 करोड़ (सीटीसी) का डोमेस्टिक सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है।

IIT गुवाहाटी  के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के हेड अभिषेक कुमार ने कहा,  "कंपनी के अधिकारी और छात्र  कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आमने-सामने मिलने को लेकर उत्साहित हैं"

बता दें, इस साल इंजीनियरिंग की कई ब्रांच जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, व्हीकल इंजीनियरिंग, एनालिस्ट, प्रोडक्ट डिजाइनर जॉब प्रोफाइल आदि में ऑफर दिए गए थे।

प्लेसमेंट का पहला चरण 15 दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। प्लेसमेंट के लिए कुल 1269 छात्रों ने आवेदन किया है। 470 प्रोफाइल के लिए कुल 264 कंपनियां भर्ती करेंगी।

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान संस्थान के छात्रों को पहले ही 218 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिल चुके हैं, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है। ज्यादातर ऑफर कोर इंजीनियरिंग, आईटी, फाइनेंस और एनालिस्ट प्रोफाइल से जुड़े थे।

प्लेसमेंट में बड़े रिक्रूटर्स में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबेर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरपॉइंट एसडीई/क्वांट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेस, बजाज , रिपलिंग, टिब्रा, कोहेसिटी कंपनी आदि शामिल हैं।

IIT मद्रास में 25 छात्रों को मिला 1 करोड़ का सैलरी पैकेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने प्लेसमेंट के पहले दिन 25 छात्रों को सालाना 1 करोड़ से अधिक के सैलरी पैकेज की नौकरी का ऑफर दिया गया। कुल मिलाकर पहले दिन छात्रों को कुल 445 ऑफर दिए गए।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें