Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Gandhinagar develops interactive dashboard to help contain COVID-19 community infection post lockdown

आईआईटी गांधीनगर ने कम्युनिटी इन्फेक्शन रोकने लिए बनाया डैशबोर्ड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (आईआईटी) ने एक ऐसा कोविड-19 डैशबोर्ड (सूचनाओं का प्रबंध करने वाला) विकसित किया है जिससे प्रशासकों, अस्पतालों और लोगों को कोरोना वायरस जांच की योजना तैयार करने और...

Pankaj Vijay एजेंसी, नयी दिल्लीFri, 15 May 2020 01:48 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी गांधीनगर ने कम्युनिटी इन्फेक्शन रोकने लिए बनाया डैशबोर्ड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (आईआईटी) ने एक ऐसा कोविड-19 डैशबोर्ड (सूचनाओं का प्रबंध करने वाला) विकसित किया है जिससे प्रशासकों, अस्पतालों और लोगों को कोरोना वायरस जांच की योजना तैयार करने और बंद के बाद इसे समुदायिक स्तर (community infection) पर फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। आईआईटी-गांधीनगर के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि डैशबोर्ड शहर पर आधारित विभिन्न परिदृश्यों से जुड़ी विशेष जानकारी मुहैया कराएगा।

उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न पक्षों को जांच की बेहतर योजना तैयार करने और बंद के बाद वायरस को सामुदायिक स्तर पर रोकने के अभियानों में मदद मिलेगी।

इस डैशबोर्ड का नाम एमआईआर एएचडी कोविड-19 डैशबोर्ड है। इसमें महामारी फैलने के अत्याधुनिक मॉडलों, जटिल सामाजिक और संपर्क तरीकों की जानकारी है। इसमें जांच और पृथक दर समेत संपर्क का पता लगाने की दर की भी जानकारी होगी।

आईआईटी गांधीनगर के सिविल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर उदित भाटिया ने कहा कि इससे कोविड-19 से जुड़ी योजना तैयार करने वालों और लोगों को संकट के समय अनुसंधान के आधार पर फैसले लेने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि टीम विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ इस पर चर्चा कर रही है जो इस डैशबोर्ड का इस्तेमाल विभिन्न तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें