ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी धारवाड़ ने 33 पदों पर आवेदन मंगवाए

आईआईटी धारवाड़ ने 33 पदों पर आवेदन मंगवाए

आईआईटी धारवाड़ ने 33 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों की लेबोरेटरी में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है।...

आईआईटी धारवाड़ ने 33 पदों पर आवेदन मंगवाए
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 01 Oct 2018 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी धारवाड़ ने 33 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों की लेबोरेटरी में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2018 है। पद और योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (ईई), पदः 10
योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।


एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (एमई), पदः 10
योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : (उपरोक्त दो पद)
अधिकतम 30 वर्ष।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (सीसी), पदः 03
योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी या बीसीए की डिग्री होनी चाहिए।  साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
अथवा कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीटेक या एमसीए के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (सीएसई), पदः 10
योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।  
उम्र सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

वेतन : (उपरोक्त सभी पद )
25,000-40,000 रुपये योग्यता और अनुभव के अनुसार।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.iitdh.ac.in/ पर लॉगइन करें।
-इसके बाद होम पेज पर अनाउंसमेंट कॉलम पर क्लिक करके उसमें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां इस पद से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है।
-इसी पेज पर क्लिक हियर फॉर डिटेल एडवर्टाइजमेंट का लिंक है जिसपर क्लिक करने पर विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-योग्यता जांचने के बाद फिर से पिछले पेज पर जाएं और पद से जुड़े विज्ञापन के लिंक के नीचे क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे दिए गए निर्देश के मुताबिक भरना है।
-आवेदन फॉर्म में स्कैन कलर फोटो अपलोडट करना है। फोटो पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर भी करना है।
-ऑनलाइन आवेदन में जिस दस्तावेज की जानकारी देनी है उसकी कॉपी भी अपलोड करनी है।
-आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद ऑनलाइन सब्मिट करना है।

 

Virtual Counsellor