ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIT Dhanbad : एमटेक एडमिशन राउंड वन का गेट कटऑफ जारी

IIT Dhanbad : एमटेक एडमिशन राउंड वन का गेट कटऑफ जारी

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने दो वर्षीय एमटेक में एडमिशन के लिए गेट के स्कोर के आधार पर राउंड वन का कटऑफ जारी कर दिया है। सबसे अधिक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का अनारक्षित का कटऑफ 736 नंबर गया है।

IIT Dhanbad : एमटेक एडमिशन राउंड वन का गेट कटऑफ जारी
Alakha Singhमुख्य संवाददाता,धनबादFri, 19 May 2023 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने दो वर्षीय एमटेक में एडमिशन के लिए गेट के स्कोर के आधार पर राउंड वन का कटऑफ जारी कर दिया है। सबसे अधिक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का अनारक्षित का कटऑफ 736 नंबर गया है। दूसरे नंबर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का कटऑफ 710 है। सबसे कम कटऑफ केमिकल इंजीनियरिंग का 419 नंबर गया है।

बताते चलें कि आईआईटी धनबाद में सत्र 2023-24 एमटेक के 14 कोर्स में नामांकन लिया जा रहा है। जल्द ही नामांकन की विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर चयनित छात्रों को कैंपस में रिपोर्ट करने को कहा जाएगा।

किस कोर्स के लिए क्या रहा कटऑफ
अनारक्षित: केमिकल इंजीनियरिंग 419, सिविल इंजीनियरिंग 636, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 710, डेटा एनालेटिक्स 697, अर्थक्विक साइंस एंड इंजीनियरिंग 538, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 612, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 650, इनवॉयरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग 601, फ्यूल मिनरल एंड मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 571, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट 736, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 641, माइनिंग इंजीनियरिंग 523, पेट्रोलियम इंजीनियरिं 501 व फार्मास्युटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग 586 है। इसके अलावे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए भी कटऑफ जारी किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें