ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी दिल्ली आयोजित करेगा गेट 2020 की परीक्षा

आईआईटी दिल्ली आयोजित करेगा गेट 2020 की परीक्षा

Gate 2020: वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार गेट आयोजित कराने के जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी गई...

आईआईटी दिल्ली आयोजित करेगा गेट 2020 की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 08 Jun 2019 07:03 AM
ऐप पर पढ़ें

Gate 2020: वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार गेट आयोजित कराने के जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी गई है।

गेट 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर, 2019 में शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र गेट की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी टेंटिटिव शेड्यूल के मुताबिक गेट का आयोजन फरवरी 2020 के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। गेट का रिजल्ट मार्च 2020 में जारी होगा।

आपको बता दें कि गेट का आयोजन आईआईटी संस्थानों के एमटेक और एमई कोर्स में दाखिले के लिए होता है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर देश की नवरत्न कंपनियां छात्रों को अपने इंजीनियरिंग विभाग में नौकरियां ऑफर करतीं हैं। गेट में 100 अंको के मल्टीपल च्वाइस आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। तीन घंटे की इस परीक्षा में पेपर दो सेक्शन में होते हैं। .

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें