आईआईटी दिल्ली भी प्रथम वर्ष के छात्रों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन तैयारी शुरू कर सकता है। 15 जून को आईआईटी दिल्ली की स्थाई समिति की बैठक में दाखिला, पढ़ाई सहित अन्य निर्णय लिए गए। इस बैठक में 6 आईआईटी के निदेशक शामिल थे। इस बैठक में यह कहा गया कि एमबीए और इसी तरह के अन्य कार्यक्रम पहले सेमेस्टर से आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन मोड में पढ़ाए जा सकते हैं।
आईआईडी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समिति की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।