Convocation 2022: आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार
IIT Convocation 2022 : आईआईटी धनबाद का दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियां..

इस खबर को सुनें
IIT Convocation 2022 : आईआईटी धनबाद का दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी धनबाद में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन 2022 में पास करने वाले 1832 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं की 11 दिसंबर की शाम 4 बजे तक कैंपस में रिपोर्ट करने को कहा गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। वे डाक के माध्यम से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के लिए ऑफ-व्हाइट/ क्रीम कुर्ता और पायजामा समेत अन्य ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। छात्राएं ऑफ-व्हाइट/क्रीम सलवार कमीज या ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनेंगी। स्टॉल संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। जाने-माने मिसाइल वैज्ञानिक जी सतीश रेड्डी आईआईटी आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 12 दिसंबर को होने वाले संस्थान के 42वें दीक्षांत समारोह में जी सतीश रेड्डी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे वर्तमान में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार हैं। डॉ रेड्डी रक्षा अनुसंधान के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। नौवहन व एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनका अहम योगदान है। कई रक्षा परियोजनाओं का नेतृत्व किया है।
नौ दिसंबर को संस्थान मनाएगा स्थापना दिवस
आईआईटी आईएसए नौ दिसंबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगा। 9 दिसंबर 1926 को स्थापित तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस अपना 96 वर्ष पूरा कर 97वें वर्ष में प्रवेश करेगा। स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के लिए प्रबंधन की ओर से विभिन्न कमेटी का गठन कर लिया गया है। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आईएसएम को वर्ष 2016 में आईआईटी आईएसएम बनाया गया। इसमें अमेरिका के बड़े उद्योगपति और आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्र नरेश वशिष्ठ छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।