ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरIIT : आईआईटी में खराब कैंपस प्लेसमेंट, इंटरनेशनल जॉब ऑफरों में भारी कमी, लेकिन BTech CSE वाले फिर चमके

IIT : आईआईटी में खराब कैंपस प्लेसमेंट, इंटरनेशनल जॉब ऑफरों में भारी कमी, लेकिन BTech CSE वाले फिर चमके

आईआईटी कानपुर में इस बार कैंपस प्लेसमेंट सीजन खराब रहा। कैंपस प्लेटमेंट में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। साथ ही इंटरनेशनल ऑफरों में भी पिछले साल की तुलना में भारी कमी आई है

IIT : आईआईटी में खराब कैंपस प्लेसमेंट, इंटरनेशनल जॉब ऑफरों में भारी कमी, लेकिन BTech CSE वाले फिर चमके
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Aug 2024 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी कानपुर में इस बार कैंपस प्लेसमेंट सीजन खराब रहा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कैंपस प्लेटमेंट में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। साथ ही इंटरनेशनल ऑफरों में भी पिछले साल की तुलना में भारी कमी आई है। हालांकि इस साल स्टूडेंट्स को मिले प्री प्लेसमेंट ऑफरों में इजाफा हुआ था लेकिन मास्टर कोर्सेज को मिलाकर ओवरऑल प्लेसमेंट में वर्षांत तक भर्तियों में कमी आई है। संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा से यह तथ्य सामने आया है। वैश्विक आर्थिक मंदी और बड़े पैमाने पर ऑटेमेशन के असर से इस साल छात्रों के करियर प्लेसमेंट में गिरावट देखने को मिली है। सभी आईआईटी संस्थानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। अधिकांश आईआईटी में इस साल प्लेसमेंट सीजन आगे बढ़ा दिया गया, जो जुलाई के मध्य तक चला। वरना यह मई-जून तक समाप्त हो जाता है जो कि अंतिम चरण होता है।

रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों (31 मई तक) के अनुसार इस साल कुल प्लेसमेंट दर 76 प्रतिशत थी, जबकि 2022-23 शैक्षणिक सत्र में यह 87.9 प्रतिशत रही। संस्थान में वन स्टूडेंट वन जॉब की नीति है, जिसका अर्थ है कि एक छात्र केवल एक ही नौकरी का ऑफर स्वीकार कर सकता है। संस्थान की अंतिम प्लेसमेंट रिपोर्ट अभी जारी होनी है। नया शैक्षणिक सत्र हर साल अगस्त से शुरू होता है।

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड 1448  छात्रों में से 1096 की प्लेसमेंट आईआईटी कानपुर के छात्र प्लेसमेंट कार्यालय के जरिए करा दी गई है। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तर के स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस साल 66 से अधिक कंपनियों ने 220 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है।
साथ ही छात्रों को 22 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले। हालांकि 2022-23 की तुलना में प्लेसमेंट दर में गिरावट आई है। पिछले साल 1,382 पंजीकृत छात्रों में से 1,215 को प्लेसमेंट मिला था। हालांकि तब मिलने वाले प्री प्लेसमेंट ऑफरों की संख्या थोड़ी कम यानी 208 थी, जिन्हें 60 कंपनियों ने दिया था।

आईआईटी कानपुर के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सत्र की तुलना में इस वर्ष छात्रों को प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ऑफरों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। इस साल 81 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर छात्रों को मिले, जिनमें से 73 स्वीकार किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में पंजीकृत 849 छात्रों में से 687, लगभग 81 प्रतिशत को प्लेसमेंट मिला, जबकि स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में पंजीकृत 599 छात्रों में से 409, लगभग 68 प्रतिशत का प्लेसमेंट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक स्नातक करने वाले काफी छात्रों ने प्लेसमेंट मैं बैठने की बजाय हायर स्टडीज या एंटरप्रिन्योशिप को चुना।"

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग फिर चमका
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) सभी कोर्सेज में शीर्ष पर रहा जिसमें 87 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले। हालांकि, यह पिछले साल की तुलना में कम था, जब सीएसई के 95 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली थी। इस साल किसी भी विभाग में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट नहीं हो सका, जबकि पिछले साल ऐसा नहीं था, जब कम से कम तीन विभागों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ था। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (एई) विभाग में भी इस साल प्लेसमेंट में बड़ी गिरावट देखी गई, जो 61 प्रतिशत रही, जबकि 2022-23 में 85 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला। रिपोर्ट के अनुसार, जैविक विज्ञान और जैव-इंजीनियरिंग विभाग (बीएसबीई) के मामले में भी ऐसा ही हुआ। यहां पिछले साल 74 प्रतिशत की तुलना में केवल 54 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला।

इस वर्ष प्लेसमेंट में भाग लेने वाली कुछ प्रमुख कंपनियां थीं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, गोल्डमैन सैक्स, ड्यूश इंडिया, ईएक्सएल, फ्यूचर्स फर्स्ट, ओरेकल इंडिया, टाटा प्रोजेक्ट्स, बीपीसीएल, नवी, क्वालकॉम, जगुआर लैंड रोवर इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, प्रूटोर और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स आदि।
 

Virtual Counsellor