IIT BHU: प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड़ के पैकेज का आधा भी नहीं मिला, न्यूनतम सैलरी ऑफर भी घटा
IIT BHU में आठ दिनों के प्लेसमेंट ड्राइव में 45 कंपनियों ने मात्र 123 आईआईटियंस का चयन किया। वहीं, प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड़ सालाना के पैकेज का आधा भी मुख्य प्लेसमेंट में नहीं मिल सका।
आईआईटी बीएचयू में एक दिसंबर से शुरू हुआ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव बेहद निराशजनक रहा। शुरुआती दो दिनों के बाद कैंपस प्लेसमेंट के प्रति कंपनियों का उत्साह ठंडा नजर आया। पिछले आठ दिनों के प्लेसमेंट ड्राइव में 45 कंपनियों ने मात्र 123 आईआईटियंस का चयन किया। वहीं, प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड़ सालाना के पैकेज का आधा भी मुख्य प्लेसमेंट में नहीं मिल सका।
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट सेल के आंकड़ों के मुताबिक प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 277 कंपनियों ने 924 छात्र-छात्राओं को ऑफर दिए। इसमें प्री-प्लेसमेंट के दौरान मिले 307 ऑफर भी शामिल हैं। इस लिहाज से 12 दिन के ड्राइव में 617 छात्र-छात्राओं को ऑफर मिले।
आईआईटी बीएचयू की तरफ से जारी चौथे दिन की प्लेसमेंट अपडेट के मुताबिक नौ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफर मिले। इनके पैकेज 45 लाख से 77 लाख सालाना के बीच रहे। इस बार एक करोड़ के पैकेज तक कोई आईआईटियन नहीं पहुंचा है। न्यूनतम पैकेज 12.5 लाख सालाना से घटकर 7 लाख तक आ गया।
प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत करीब 1700 विद्यार्थियों में सिर्फ 924 का अब तक प्लेसमेंट हुआ है। पिछले वर्ष 326 कंपनियों ने कुल 1094 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर दिए थे। सबसे बड़ा पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का था। वर्ष 2021-22 में 316 कंपनियों ने 1078 छात्रों को चुना था। आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने माना कि प्लेसमेंट अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट का पहला चरण 30 दिसंबर तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।