ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में मौके, डाक से करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में मौके, डाक से करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी, बेंगलुरु) ने सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी के 12 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां शुरुआत में एक साल के लिए की...

Punamहिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Wed, 27 Sep 2017 11:47 AM

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में मौके, डाक से करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में मौके, डाक से करें आवेदन1 / 2

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी, बेंगलुरु) ने सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी के 12 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। ये भर्तियां शुरुआत में एक साल के लिए की जाएंगी, जिसे बाद में तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन डाक के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। योग्यता और आवेदन की जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी, कुल पद : 12
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 12
ओबीसी, पद : 06
एससी, पद : 04
एसटी, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सेक्रटेरियल/कॉमर्शियल प्रैक्टिस (इंग्लिश) में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ कंप्यूटर की जानकारी हो। या
आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर की जानकारी हो। 

अधिकतम आयु : 30 वर्ष। आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन ‌वर्ष की छूट मिलेगी। 
स्टाइपेंड : 20,000 रुपये प्रति माह। 

      अन्य जानकारियों के लिए अगली स्लाइड देखें...

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया 2 / 2

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन लिखित परीक्षा के अगले दिन ही होगा। 

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
-संस्थान की वेबसाइट (www.iisc.ac.in) लॉगइन करें। 
-फिर होमपेज पर ऑपच्यूर्निटीज ऑप्शन से नियुक्ति का विज्ञापन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड होगा।  
-डाउनलोड हुए फॉर्म का ए4 आकार के सादे पेपर पर प्रिंटआउट निकालें और उसे अच्छी तरह भर लें।  
-पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें। 
-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी..(पद का नाम)  लिखें। 

यहां भेजें आवेदन : असिस्टेंट रजिस्ट्रार, इस्टैब्लिशमेंट सेक्शन (यूनिट-आईबी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु-560012

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 13 अक्टूबर 2017

अधिक जानकारी यहां
फोन : +91-80-22932680