Hindi Newsकरियर न्यूज़IIRF Rankings 2024: IIM Lucknow ranked 6th in IIRF Rankings see the list of top-10 institutions

IIRF Rankings 2024: आईआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम लखनऊ को 6वीं रैंक, देखिए टॉप-10 संस्थानों की लिस्ट

देश के टॉप बिजनसे स्कूलों में आईआईएम लखनऊ को 6वीं रैंक मिली है। वहीं आईआईएम अहमदाबाद को पहली रैंक मिली है। आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में कौन से संस्थान टॉप पर हैं इसकी सूची यहां देख सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on
IIRF Rankings 2024: आईआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम लखनऊ को 6वीं रैंक, देखिए टॉप-10 संस्थानों की लिस्ट

IIRF Rankings 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने बिजनेस स्कूलों की रैकिंग 2024 जारी कर दी है। संस्थानों को 7 मानकों के आधार पर परखा गया है, इसके बाद उनकी रैंकिंग तय की गई है। फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक (FWA) तहत काम करने वाली मैक्शन कन्सल्टिंग ने रैंकिग तैयार की है। इस कार्यक्रम में करीब 300 से ज्यादा संस्थानों का मूल्यांकन किया गया। इनमें 50 सरकारी और 160 प्राइवेट मैनेजमेंट संस्थान थे जिन्हें रैंक किया गया।

इससे से ज्यादा खास बात यह है कि आईआईआरएफ रैंकिंग्स 2024 को 6 वर्गों में बांटा गया है और इसके बाद सरकारी और निजी संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग निकाली गई है। यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के तहत रिसर्च के लिए टॉप-50 बिजनेस स्कूल, रोजगार दिलाने वाले टॉप-50 और 20 उभरते हुए बिजनेस संस्थानों की रैकिंग लिस्ट जारी की गई है।

आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 मूल्यांकन में सात मानक जैसे- प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पिडेगॉगी, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम और इंटीग्रेशन, प्लेसमेंट स्ट्रैटजी और सपोर्ट, फ्यूटर ओरिएंटेशन, एक्सटर्नल पर्सेप्शन और इंटरनेशनल आउटलुक (EPIO) के आधार पर ओवरऑल रैंकिंग तैयार की गई है। जो छात्र एमबीए करना चाहते हैं उनके लिए यह रैंकिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

आइए देखते हैं इस साल के लिए बनने वाले टॉप-10 बिजने स्कूल और ओवरऑल रैंकिंग-

1. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद
राष्ट्रीय रैंक: 1
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 139.28
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 137.28
अनुसंधान: 124.28
उद्योग आय और एकीकरण: 133.99
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 134.42
भविष्य उन्मुखीकरण: 130.14
ईपीआईओ: 135.28
समग्र सूचकांक स्कोर 937.24


2. एफएमएस-प्रबंधन अध्ययन संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
राष्ट्रीय रैंक: 2
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 138.42
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 136.71
अनुसंधान: 126.85
उद्योग आय और एकीकरण: 133.42
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 132.85
भविष्य उन्मुखीकरण: 124.71
ईपीआईओ: 130.28
समग्र सूचकांक स्कोर 933.39


3. भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता, कोलकाता
राष्ट्रीय रैंक: 3
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 138.71
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 136.42
अनुसंधान: 122.85
उद्योग आय और एकीकरण: 132.56
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 133.28
भविष्य उन्मुखीकरण: 130.28
ईपीआईओ: 136.85
समग्र सूचकांक स्कोर 931.2


4. भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर, बेंगलुरु
राष्ट्रीय रैंक: 4
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 138.42
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 134.14
अनुसंधान: 121.14
उद्योग आय और एकीकरण: 133.14
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 131.42
भविष्य उन्मुखीकरण: 134.56
ईपीआईओ: 135.14
समग्र सूचकांक स्कोर 925.89

5. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड
राष्ट्रीय रैंक: 5
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 137.85
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 130.56
अनुसंधान: 123.42
उद्योग आय और एकीकरण: 133.42
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 132.99
भविष्य उन्मुखीकरण: 130.71
ईपीआईओ: 134.28
समग्र सूचकांक स्कोर 921.88


6. भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ
राष्ट्रीय रैंक: 6
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 135.85
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 128.57
अनुसंधान: 122.85
उद्योग आय और एकीकरण: 135.42
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 132.42
भविष्य उन्मुखीकरण: 129.99
ईपीआईओ: 129.28
समग्र सूचकांक स्कोर 915.04


7. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नई दिल्ली
राष्ट्रीय रैंक: 7
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 135.42
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 128.99
अनुसंधान: 124.28
उद्योग आय और एकीकरण: 130.85
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 128.71
भविष्य उन्मुखीकरण: 129.28
ईपीआईओ: 130.28
समग्र सूचकांक स्कोर 909.7


8. भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई
राष्ट्रीय रैंक: 8
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 132.28
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 124.99
अनुसंधान: 123.71
उद्योग आय और एकीकरण: 134.14
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 136.56
भविष्य उन्मुखीकरण: 126.99
ईपीआईओ: 128.85
समग्र सूचकांक स्कोर 903.86


9. आईआईएम इंदौर-भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर
राष्ट्रीय रैंक: 9
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 130.56
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 126.14
अनुसंधान: 120.57
उद्योग आय और एकीकरण: 135.42
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 137.14
भविष्य उन्मुखीकरण: 129.56
ईपीआईओ: 125.71
समग्र सूचकांक स्कोर 900.35


10. शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्बे
राष्ट्रीय रैंक: 10
प्लेसमेंट प्रदर्शन: 130.14
शिक्षण अधिगम संसाधन और शिक्षाशास्त्र: 124.42
अनुसंधान: 122.42
उद्योग आय और एकीकरण: 134.42
प्लेसमेंट रणनीति एवं सहायता: 135.71
भविष्य उन्मुखीकरण: 123.14
ईपीआईओ: 126.85
समग्र सूचकांक स्कोर 895.33 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें