ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIM उदयपुर में 100 से अधिक कंपनियों ने 322 के ज्यादा छात्रों को दिया प्लेसमेंट

IIM उदयपुर में 100 से अधिक कंपनियों ने 322 के ज्यादा छात्रों को दिया प्लेसमेंट

उदयपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में 100 से अधिक कंपिनयों ने 2020-22 के बैच के 322 छात्रों को नौकरी के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने बताया कि...

IIM उदयपुर में 100 से अधिक कंपनियों ने 322 के ज्यादा छात्रों को दिया प्लेसमेंट
एजेंसी,उदयपुरSat, 06 Mar 2021 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

उदयपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में 100 से अधिक कंपिनयों ने 2020-22 के बैच के 322 छात्रों को नौकरी के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने बताया कि संस्थान के 10वें बैच को सौ से अधिक फर्मों से ऑफर मिले हैं, जिनमें से 60 कंपनियां ऐसी है जो पहली बार संस्थान में आई हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को एनालिटिक्स, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशंस और सेल्स एंड मार्केटिंग के डोमेन में ऑफर मिले हैं। सर्वाधिक ऑफर सेल्स एंड मार्केटिंग में हैं।
     
शाह ने बताया कि ई-कॉमर्स क्षेत्र से मिले ऑफर्स की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक है।
     
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, आईआईएम उदयपुर के छात्रों ने गोल्डमैन सैक्स और एचएसबीसी में सबसे अधिक मांग वाले निवेश बैंकिंग भूमिकाओं में से कुछ पद हासिल किए। 322 छात्रों ने संस्थान के माध्यम से नियुक्ति हासिल की है।

Virtual Counsellor