ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईएम लखनऊ : छात्रों को 13 लाख से ज्यादा का पैकेज मिला

आईआईएम लखनऊ : छात्रों को 13 लाख से ज्यादा का पैकेज मिला

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना...

आईआईएम लखनऊ : छात्रों को 13 लाख से ज्यादा का पैकेज मिला
वरिष्ठ संवाददाता ,लखनऊ।Wed, 23 Oct 2019 06:17 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज पर काम करने का विकल्प मिला है। संस्थान की ओर से मंगलवार को यह आंकड़े साझा किए गए हैं। आईआईएम प्रबंधन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है। 

सेल्स मार्केटिंग व स्ट्रैटिक कंसल्टेंट में मौके : प्रबंधन का दावा है कि प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 140 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई। सबसे ज्यादा सेल्स मार्केटिंग में 25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मौका मिला। वहीं, दूसरे नम्बर पर स्ट्रैटिक कंसल्टेंट सर्विसेज रही हैं। यहां 24 प्रतिशत को काम करने का ऑफर मिला है। 


प्लेसमेंट में यह कम्पनी हुई शामिल 
एसेंचर, स्ट्रैटजी, आदित्य बिरला ग्रुप, एमेजन, एटी किअर्नी, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, सिटी, डिओलाइट, डच बैंक, गोल्डमैन शैस, जेपी मॉगन चेज, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, उबर और उड़ान,एपेरल ग्रुप, बीम सेनटरी, कोका कोला बेवरेजेज, मल्टीपल्स एल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, ओला, पारागान पार्टनर्स, पॉयनियरिंग वेंचर्स कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।

यह है क्षेत्रवार स्थिति 

सेल्स मार्केटिंग : 25 प्रतिशत
स्ट्रैटिक कंसल्टेंट: 24 प्रतिशत
वित्तिय : 17 प्रतिशत
ऑपरेशन आइटी: 17 प्रतिशत
सामान्य प्रबंधन : 9 प्रतिशत
ई कॉमस: 8 प्रतिशत

Virtual Counsellor