IIM CAT 2024: जानें- कैट परीक्षा में होने वाले बदलाव के बारे में, 1 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
IIM CAT 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) कलकत्ता ने CAT 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र MBA करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसी के
CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होने वाला है, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित है। एडमिट कार्ड 5 नवंबर से उपलब्ध होगा, और परीक्षा 24 नवंबर को होनी है। बता दें, परीक्षा का आयोजन 170 परीक्षा शहरों में आयोजित किया गया। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस साल, IIM कलकत्ता परीक्षा का संचालन करेगा।
जानें- शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार CAT के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए [अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंक 45% निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर में है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
जानें- परीक्षा में बदलाव के बारे में
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, आवेदन फीस में बढ़ोतरी की गई है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 2,500 रुपये देनी होगी, पहले ये फीस 2,400 रुपये थी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1,250 रुपये है, पहले ये फीस 1,200 रुपये थी। इसके अलावा, उन शहरों की संख्या जहां CAT परीक्षा आयोजित की जाएगी, 167 से बढ़कर 170 कर दी गई है। जबकि उम्मीदवार पिछले साल उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए 6 शहरों का चयन कर सकते थे, इस साल वे केवल 5 शहरों का चयन कर सकते हैं।
जानें परीक्षा के पैटर्न के बारे में
CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे, (1) डाटा इंटरप्रिटेशन, (2) वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और (3) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल 2024 कैट प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसमें कुल 198 अंक होंगे।
बता दें, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने वालों के लिए, 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।