IIIT Delhi Convocation 2022 : आईआईआईटी ने 608 विद्यार्थियों को दी डिग्री
इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली ने शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। पिछले दो वर्षों से यह वर्चुअल रूप से किया जा रहा था। इस साल संस्थान ने कुल 607 छात्र-छात

इस खबर को सुनें
इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली ने शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। पिछले दो वर्षों से यह वर्चुअल रूप से किया जा रहा था। इस साल संस्थान ने कुल 607 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इनमें 390 बीटेक, 191 एमटेक, पांच एमटेक ड्यूल और 21 पीएचडी के छात्रों को डिग्रियां दी गईं। स्नातक के साथ पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 100 तक पहुंच गई।
समारोह के दौरान डायरेक्टर प्रोफेसर रंजन बोस ने वर्ष 2021-22 के लिए डायरेक्टर्स रिपोर्ट पेश की। उन्होंने संस्थान की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान ने इस अकादमिक वर्ष से नया बीटेक प्रोग्राम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वीएलएसआई इंजीनियरिंग भी शुरू किया है। संस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एवं फैब्रिकेशन में रचनात्मकता और स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी पार्क की स्थापना भी कर रहा है।