IGNOU Recruitment 2023: sarkari naukri Recruitment for 102 Junior Assistant Co-Typist and Stenographer posts apply till 21 December IGNOU Recruitment 2023: 102 जूनियर असिस्टैंट सह-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियां, 21 दिसंबर तक करें आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Recruitment 2023: sarkari naukri Recruitment for 102 Junior Assistant Co-Typist and Stenographer posts apply till 21 December

IGNOU Recruitment 2023: 102 जूनियर असिस्टैंट सह-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियां, 21 दिसंबर तक करें आवेदन

इग्नू में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। एनटीए ने जूनियर असिस्टैंट-कम-टाइपिस्ट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इग्नू की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 07:52 PM
share Share
Follow Us on
IGNOU Recruitment 2023: 102 जूनियर असिस्टैंट सह-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियां, 21 दिसंबर तक करें आवेदन

IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जूनियर असिस्टैंट कम-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी अभ्यर्थी इग्नू की वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हों वे 21 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू की इस भर्ती में जूनियर असिस्टैंट सह टाइपिस्ट के 50 पद और स्टेनाग्राफर के 52 पद हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है क आवेदन करने से पहले एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए इग्नू भर्ती की प्रमुख शर्तें-

इग्नू भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -01-12-2023 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21-12-2023
आवेदन में संशोधन की तिथि - 22-12-2023 से 25-12-2023 तक।
परीक्षा तिथि - एनटीए जल्द ही इस संबंध में ऐलान करेगा।

रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां - 102, जूनियर असिस्टैंट-कम- टाइपिस्ट (JAT) के लिए 50 पद और स्टेनोग्राफर के 52 पद हैं।

वेतनमान - जूनियर असिस्टैंट के लिए 7वें वेतन आयोग से पे लेवल-2 (19900-63200) रुपए प्रतिमाह। वहीं स्टेनोग्राफर के लिए (25500-
81100) रुपए मतिमाह दिए जाएंगे।

आयु सीमा - इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष (JAT के लिए) है। वहीं स्टेनोग्राफर के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को छूट भी मिलेगी।

आवेदन शुल्क - अनारक्षित, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए। वहीं ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी के लिए 600 रुपए देने होंगे। दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट:
https://exams.nta.ac.in/ और https://curect.ntaonline.in/