ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIGNOU January 2023 admission: जनवरी रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख फिर बढ़ी

IGNOU January 2023 admission: जनवरी रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख फिर बढ़ी

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को फिर बढ़ा दिया है। पहले 20 मार्च तक आवेदन किए जा सकते थे, लेकिन अब आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है। अब उम्मीदव

IGNOU January 2023 admission: जनवरी रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख फिर बढ़ी
Anuradha Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को फिर बढ़ा दिया है। पहले 20 मार्च तक आवेदन किए जा सकते थे, लेकिन अब आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है। अब उम्मीदवार 27 मार्च तक आवेदन को आगे बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि इग्नू ने यह पहली बार नहीं बल्कि ये पांचवा ऐसा मौका है जब आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया है। इससे पहले आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 मार्च रखी गई थी, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वो आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इग्नू कर बार रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाता रहा है। दस-दस दिन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। फ्रेश एडमिशन, ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम, मेरिट बेस्ड ओडिएल प्रोग्राम के लिए बिना किसी लेट फीस के आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च रखी गई है।

IGNOU ADMISSIONS 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignouadmission.samarth.edu.in  और ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर "IGNOU ADMISSIONS 2023" लिंक पर क्लिर करना होगा।

स्टेप 3- यूजरनेम और पासवर्ड जैसे अपने क्रेडेंशियल्स भरें।

स्टेप 4- अब आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म को पूरा करें।

Virtual Counsellor