ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIGNOU Admission 2022: इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

IGNOU Admission: इग्नू जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इग्नू के नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाकर रज

IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 01 Jul 2022 05:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IGNOU July Session 2022 Admission : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू सत्र 2022 के लिए रीट-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ाने का फैसला  किया है। इग्नू  के नए  सत्र/सेमेस्टर में री-रजिस्ट्रेशन कराने लिए अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू रीट-रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल  ignou.samarth.edu.in से भी लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। जुलाई 2022 सत्र के जरिए अगले साल/सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन  यहां  दिए आसान स्टेप्स में किया जा  सकता है। 

IGNOU re-register Direct link

IGNOU July Session 2022: ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इग्नू की की वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
लॉगिन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
आवेदन फॉर्म भरें और  आवेदन शुल्क जमा  कराएं।
आवेदन पूरा होने  पर उसे सब्मिट करें।
कन्फर्मेशन डाउनलोड करें  औैर भविष्य की जरूरत के लिए हार्डकॉपी के तौर  पर रखें।

यदि ऑनलाइन पेमेंट की सूचना फौरन अपडेट नहीं होती तो दोबारा शुल्क न जमा कराएं। एक दिन तक पेमेंट अपडेट  होने  का इंतजार करें। और  फिर पेमेंट स्टेटस चेक करें और निर्णय लें। यदि आपने  के एक  आवेदन के लिए दो बार शुल्क जमा कराया तो  आपको एक बार का पेमेंट रिफंड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें