Hindi Newsकरियर न्यूज़If you haven t passed NEET exam will you be able to make a career in homeopathy

NEET परीक्षा पास नहीं की, क्या बन पाएगा होमियोपैथी में करियर?

आप जानते हैं कि MBBS पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। परंतु अब एमबीबीएस के अतिरिक्त दूसरे

NEET परीक्षा पास नहीं की, क्या बन पाएगा होमियोपैथी में करियर?
Anuradha Pandey करियर काउंसलर आशीष आदर्श, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 07:23 AM
share Share

आप जानते हैं कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। परंतु अब एमबीबीएस के अतिरिक्त दूसरे कई मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी नीट-यूजी परीक्षा में बेहतर स्कोर हासिल करना होगा। इन पाठ्यक्रमों में बीडीएस यानी बैचलर इन डेंटल सर्जरी, बीएएमएस यानी बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बीएएमएस यानी बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बीएचएमएस यानी बैचलर इन होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बीएसएमएस यानी बैचलर इन सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी एवं बीयूएमएस यानी बैचलर इन यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी शामिल हैं। नीट द्वारा जहां एक ओर बीडीएस के लिए डेंटल काउंन्सिल ऑफ इंडिया के प्रावधानों को आधार बनाकर परीक्षा संचालित की है, वहीं बीएएमएस, बीएसएमएस और बीयूएमएस के लिए नेशनल कमीशन फॉर इंडियन इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन एक्ट और बीएचएमएस के लिए नेशनल कमीशन फॉर होमियोपैथी एक्ट को आधार बनाया गया है। बीएचएमएस की अवधि 5.5 वर्ष होती है। अत मेरा सुझाव है कि आप अगले वर्ष के नीट की तैयारी में लग जाएं।

बीटीटीएम कोर्स से क्या अवसर बनेंगे? करियर के लिहाज से यह कैसा रहेगा? मार्गदर्शन करें।

-सुनीति सिंह

बीटीटीएम यानी बैचलर इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसकी अवधि कुछ विश्वविद्यालयों में 3 वर्ष, तो कुछ विश्वविद्यालयों में 4 वर्ष की होती है। देश में ट्रैवल और टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रति वर्ष 50,000 से अधिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नए रोजगार अवसर पैदा होते हैं। इस क्षेत्र की एक बड़ी खासियत यह है कि जहां एक तरफ आप ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी में रोजगार तलाश कर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ, खुद की भी ट्रैवल एजेंसी स्थापित कर इस क्षेत्र में स्थापित हो सकते हैं।

प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के टूरिस्टों की बढ़ती संख्या के कारण यह बात स्पष्ट है कि यदि आपके काम में विश्वसनीयता है, तो आपको ग्राहकों की कमी नहीं होगी। दाखिले के लिए किसी भी विषय में 10+2 न्यूनतम योग्यता है। अच्छी कम्यूनिकेशन और नेटवर्किंग सफल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें