ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIDBI बैंक ने निकाली जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती, सिर्फ एक चरण में होगी परीक्षा

IDBI बैंक ने निकाली जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती, सिर्फ एक चरण में होगी परीक्षा

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 15 सितंबर से शुरू हो गई है। 30 सितंबर अंतिम तिथि है।

IDBI बैंक ने निकाली जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती, सिर्फ एक चरण में होगी परीक्षा
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 15 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार idbibank.in पर जाकर 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 243 पद अनारक्षित हैं। 162 पद ओबीसी, 60 ईडब्ल्यूएस, 90 एससी और 45 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

चयनित उम्मीदवारों को एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स (पीजीडीबीएफ) करना होगा। इस कोर्स में 6 माह की क्लासेज, 2 माह की इंटर्नशिप और 4 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल है। सफलतापूर्व कोर्स करने के बाद ही आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर नियुक्ति होगी।

योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। कंप्यूटर व स्थानीय भाषा का ज्ञान।
- सिर्फ डिप्लोमा रखने वाले युवा आवेदन के योग्य नहीं होंगे।

आयु सीमा- 20 से 25 वर्ष। आयु की गणना 31 अगस्त 2023 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 1998 से पहले और 31 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू। परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 60, इंग्लिश से 40, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40 और जनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग से 60 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। 

नोटिफिकेशन पढ़ें

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि 100 नंबर का होगा।

आवेदन फीस - जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये 
एससी, एसटी, दिव्यांग - 200 रुपये 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें