ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरICSI CS June 2020 exam: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

ICSI CS June 2020 exam: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंस्टीट्यीट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS June 2020 exams के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इससे...

ICSI CS June 2020 exam: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Mar 2020 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंस्टीट्यीट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS June 2020 exams के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2020 है। इसके अलावा लेट फीस के साथ आवेदन करने वालों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है। इससे पहले यह तारीख 9 अप्रैल थी। 
 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय और राज्यों सरकारों ने देशभर के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी सीएसईईटी में शामिल हो सकते हैं। अगर किसी ने ICAI और ICMAI फाइनल कोर्स क्वालिफाई कर रखा है तो उसे सीएसईईटी से छूट मिलेगी। यह कंप्टूयर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें चार पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी। पहला पेपर बिजनेस कम्युनिकेशन, दूसरा पेपर लीगल एप्टीट्यूड व लॉजिकल रीजनिंग, तीसरा पेपर इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायर्नमेंट और चौथा पेपर करेंट अफेयर्स, प्रजेंटेशन एंट कम्युनिकेशन स्किल्स का रहेगा।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हो गए हैं जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें