ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईसीएसई: नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सिर्फ प्रश्नपत्र देगा

आईसीएसई: नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सिर्फ प्रश्नपत्र देगा

आईसीएसई स्कूलों की नौवीं व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए सिर्फ मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र काउंसिल की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों की ओर से परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षाएं फरवरी...

आईसीएसई: नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सिर्फ प्रश्नपत्र देगा
मुख्य संवाददाता ,धनबाद Sat, 21 Sep 2019 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीएसई स्कूलों की नौवीं व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए सिर्फ मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र काउंसिल की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों की ओर से परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षाएं फरवरी व मार्च 2020 में ली जाएंगी। यह बोर्ड एग्जाम नहीं होगा।

काउंसिल की ओर से प्राचार्य के ई-मेल पर 24 घंटे पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें इंग्लिश लैंग्वेज, लिट्रेचर, सोशल स्टडी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी समेत अन्य विषय शामिल हैं। लैंग्वेज टू व अन्य विषयों के प्रश्नपत्र स्कूल के सबजेक्ट टीचर तैयार करेंगे। यह कहना है काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की सहायक सचिव संगीता भाटिया का। धनबाद के बरवाअड्डा में 32वीं एएसआईएससी बिहार-झारखंड रीजनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को संगीता भाटिया बिहार-झारखंड के प्राचार्यों को संबोधित कर रही थी। 
उन्होंने कहा कि आईसीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड में कम नंबर या फेल होनेवाले छात्र-छात्राओं की कॉपियों की दोबारा जांच की जाएगी। सेंटर चीफ एग्जामिनर, को चीफ एग्जामिनर व को-ऑर्डिनेटर कॉपियों की जांच करेंगे। प्राचार्यों से कहा गया कि एक परीक्षक को 200-250 कॉपियों की जांच करनी पड़ती है। इसलिए एग्जामिनर को विथड्रा नहीं करें। कॉपियों की जांच के लिए अच्छे शिक्षक दें, ताकि क्वालिटी नंबर मिले।

इंग्लिश टू के सिलेबस में कमी 
आईसीएसई बोर्ड की ओर से इंग्लिश टू के सिलेबस में कमी की गई है। अब पोएम, शॉर्ट स्टोरी, शेक्सपीयर को शामिल किया गया है। अंग्रेजी पेपर टू की पढ़ाई वर्ष 2021 से अनिवार्य रूप से 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को करनी है। 15 सितंबर से वर्ष 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। वर्ष 2020 में 10वीं में 2.18 लाख छात्र तथा 12वीं में 90303 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2022 से ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू होने जा रही है। नए शुरू हुए विषय मास मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट व लीगल स्टडी विषय के संबंध में तैयार किताबों की भी जानकारी दी गई। वर्ष 2019 में देश के टॉपर छात्रों की सूची भी जारी की गई। सूची में बिहार-झारखंड में 99.75 फीसदी अंक लानेवाली कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की शैवी गोयल का नाम शामिल था। धनबाद के प्राचार्यों व शिक्षकों ने इसपर ताली बजाई।
-
दो दिनों तक 152 स्कूलों के प्राचार्यों ने किया मंथन
कॉन्फ्रेंस में बिहार-झारखंड के 152 स्कूलों के प्राचार्यों ने दो दिनों तक मंथन किया। गुरुवार को शुरू हुए कॉन्फ्रेंस का समापन शुक्रवार को हुआ। शुक्रवार को काउंसिल के अधिकारियों ने विस्तार से परीक्षा व एकेडमिक के संबंध में जानकारी दी। संगीता भाटिया के अलावे एक अन्य अस्सिटेंट सेक्रेटरी रिकार्डों हैनरी सोलर ने भी जानकारी दी। बिहार-झारखंड रिजनल सेक्रेटरी सीए फ्रांसिस समेत अन्य ने संबोधित किया। दोपहर बाद कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। जोनल को-ऑर्डिनेटर जोसफ केए ने कहा कि कार्यक्रम सफल हुआ। 
--
जोसफ केए बने वाइस प्रेसीडेंट 
रीजनल कॉन्फ्रेंस में बिहार-झारखंड एग्जीक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया है। पूर्व की कमेटी में उपाध्यक्ष के रूप में शामिल संत पॉल स्कूल भागलपुर के प्राचार्य बी क्वाडर्स के बदले डिनोबिली स्कूल धनबाद के प्राचार्य सह धनबाद जोन को-ऑर्डिनेटर जोसफ केए को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अन्य पदों पर पूर्व के अधिकारी ही काबिज है। अध्यक्ष इंटरनेशनल स्कूल पटना के प्राचार्य एफ हसनैन, रिजनल सेक्रेटरी सीए फ्रांसिस व कोषाध्यक्ष जमशेदपुर के रजनी शेखर प्राचार्य डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल शामिल है। 

नई शिक्षा नीति ड्राफ्ट पर कर रहे हैं मंथन : फ्रांसिस 
रीजनल सेक्रेट्री सीए फ्रांसिस ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट पर मंथन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी को शिक्षा मिले। बराबरी का मौका मिले। छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रैक्टिकल कराएं। सभी लोग इंजीनियर व डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन अच्छे डाक्टर व इंजीनियर के साथ संस्कारी व्यक्ति भी बनें। 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद सीबीएसई में जाने के मामले में कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है। यहां पर क्लास अधिक करना पड़ता है। यह कारण हो सकता है। 

Virtual Counsellor