ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरICMAI सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट आज, icmai.in पर चेक करें

ICMAI सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट आज, icmai.in पर चेक करें

ICMAI सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होगा।

ICMAI सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट आज, icmai.in पर चेक करें
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 08:34 AM
ऐप पर पढ़ें

ICMAI CMA Inter, Final results 2023: स्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया की सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा और सीएमए फाइनल परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। सीएम इंटर और फाइनल के रिजल्ट आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर घोषित होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आज, 26 सितंबर 2022 को इंटर और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि संस्थान ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया है कि इंटरमीडिएट और फाइनल के परीक्षा परिणाम नोटिफिकेशन पर दिए गए शेड्यूल के अनुसार जारी होंगे। छात्र किसी भी अपुष्ट खबर या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें।

आईसीएमएआई इंटरमीडिएट और फाइनल के परिणाम जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें सीएमए इंटर और फाइनल के परिणाम-
आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
होम पेज के examinations सेक्शन पर जाएं।
अब Result टैब पर जाएं और दिख रहे लिंक ‘Result for June 2023 Intermediate/Final Examination’ पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
रिजल्ट चेक करें और रिजल्ट की कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कराकर रख लें।

उल्लेखनीय है कि हाल में आईसीएमएआई ने ऐलान  किया है  कि दिसंबर 2023 सत्र की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर 2023 तक होंगी। परीक्षा टाइम-टेबल की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े