ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरICAI ने शुरू किए कई ऑनलाइन कोर्स, learning.icai.org पर होंगी क्लासेस

ICAI ने शुरू किए कई ऑनलाइन कोर्स, learning.icai.org पर होंगी क्लासेस

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए कुछ ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। साइबर क्राइम को देखते हुए सर्टिफिकेट कोर्स ऑन फारेंसिक...

ICAI ने शुरू किए कई ऑनलाइन कोर्स, learning.icai.org पर होंगी क्लासेस
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीTue, 28 Apr 2020 06:21 AM
ऐप पर पढ़ें

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए कुछ ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। साइबर क्राइम को देखते हुए सर्टिफिकेट कोर्स ऑन फारेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रॉड डिटेक्शन शुरू किया गया है। 

इस कोर्स के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिन्हें आधिकारिक वेबसाइट learning.icai.org पर लिया जा सकेगा। इस कोर्स के पहले बैच की शुरुआत हो चुकी है, जो 3 मई 2020 तक चलेगा। कोर्स में माइक्रो इकोनॉमिक्स, फ़ाइनेंशियल एक्सपीरियंस, वेरियस लॉ जैसे टॉपिक शामिल हैं। इसके अलावा यहां एसेट क्लास, सिक्योरिटिज और फ़ाइनेंशियल एसेट्स की पढ़ाई होगी।

इस कोर्स का सिलेबस भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई ) के दिशा-निर्देशों के तहत तैयार किया गया है। इस कोर्स में कई विषयों का समावेश किया गया है।  

Virtual Counsellor