ICAI CA May-June 2023: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे भरना है फॉर्म
ICAI CA May-June 2023 registration: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA मई-जून 2023 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार सीए फाउंडेशन, इंटरमीडि

ICAI CA May-June 2023 registration: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA मई-जून 2023 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे आईसीएआई के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल - eservices.icai.org से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
ICAI CA परीक्षा फॉर्म 2023 जमा करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी है। हालांकि, उम्मीदवार 600 रुपये लेट फीस देकर 3 मार्च तक भी अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। CA आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 4 मार्च से 10 मार्च तक खोल दी जाएगी। जिसमें उम्मीदवार टेस्ट सिटी और परीक्षा के माध्यम को एडिट कर सकते हैं।
ICAI CA May-June 2023: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org. पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर ‘First Time User’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी, जैसे डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- अब फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
बता दें, फाउंडेशन परीक्षा 24 जून से 30 जून, इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 मई से 18 मई और फाइनल परीक्षा 2 मई से 17 मई 2023 तक होगी।