ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरICAI CA May exam 2021 : फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई परीक्षा का शेड्यूल जारी

ICAI CA May exam 2021 : फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई परीक्षा का शेड्यूल जारी

ICAI CA May exam 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई एग्जाम 2021 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है। परीक्षा...

ICAI CA May exam 2021 : फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई परीक्षा का शेड्यूल जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 06 Mar 2021 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ICAI CA May exam 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई एग्जाम 2021 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सीए मई परीक्षा 24 जून, 26 जून, 28 जून और 30 जून को आयोजित होगी।
 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी। 

पेपर I और पेपर 2 के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं, पेपर 3 और पेपर 4 की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। पेपर 1 व 2 के लिए तीन घंटे और पेपर 3 व 4 के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 

पेपर 3 और पेपर 4 के लिए एडवांस रीडिंग टाइम नहीं दिया जाएगा। जबकि अन्य सभी पेपरों में 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दोपहर 1.45 से 2 बजे तक मिलेगा।

भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 1500 रुपये फीस का भगुतान करना होगा। अंतिम तिथि के बाद फीस जमा कराने पर 600 रुपये विलंब शुल्क लगेगा।

सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से और फाइनल की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होंगी। ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप-I के लिए इंटरमीडिएट एग्जाम 22, 24, 27 और 29 मई को आयोजित होंगे। जबकि ग्रुप-II के एग्जाम 31 मई, 2 जून और 4 जून को आयोजित होंगे। न्यू स्कीम के इंटरमीडिएट एग्जाम 22, 24, 27, और 29 मई को आयोजित होंगे। इंटर ग्रुप-II के लिए परीक्षाएं 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को आयोजित होंगी।

ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा की शुरुआत 21 मई से होगी। ग्रुप-1 फाइनल कोर्स की परीक्षा 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को होगी। वहीं, ग्रुप II के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को आयोजित होगी। न्यू स्कीम ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को होगी। वहीं, ग्रुप -2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें