ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरICAI CA Final Result 2020 : सीए फाइनल रिजल्ट ओल्ड कोर्स में तमिलनाडु के दो छात्र टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

ICAI CA Final Result 2020 : सीए फाइनल रिजल्ट ओल्ड कोर्स में तमिलनाडु के दो छात्र टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

ICAI CA Final Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल सीए फाइनल रिजल्ट (ओल्ड कोर्स) में तमिलनाडु के छात्रों ने...

ICAI CA Final Result 2020 : सीए फाइनल रिजल्ट ओल्ड कोर्स में तमिलनाडु के दो छात्र टॉपर, यहां देखें रिजल्ट
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

ICAI CA Final Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल सीए फाइनल रिजल्ट (ओल्ड कोर्स) में तमिलनाडु के छात्रों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं सीए रिजल्ट ऑल इंडिया रैंकिंग में जयुपर के एक छात्र ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं सीए फाइनल (न्यू कोर्स) में मुंबई के दो छात्रों ने टॉप थ्री पॉजिशन हासिल की है। एक छात्र मुदित अग्रवाल ने भी टॉप थ्री रैंक प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।

आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अब आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट (ओल्ड और न्यू) चेक कर सकते हैं। 

ओल्ड स्कीम रिजल्ट का Direct Link
न्यू स्कीम रिजल्ट का Direct Link

आईसीएआई सीए फाइनल (Old Course) रिजल्ट के टॉपर-
आईसीएआई से मिली सूचना के अनुसार, तमिलनाडु के सलेम शहर के रहने वाले एस्साकीराज ए (Essakiraj A) ने 553/800 यानी 69.13% अंक पाकर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। वहीं राज्य के ही दूसरे शहर चेन्नई के रहने वाले श्रीप्रिया आर (Sripriya R) ने 501/800 यानी 62.63% अंक हासिल करके सीए फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त की है। वहीं ऑल इंडिया रैंक-3 पाने वाले मयंक सिंह जयपुर से आते हैं जिन्हें 489/800 यानी 61.13% अंक हासिल हुए हैं।

आईसीएआई सीए फाइनल (New Course) रिजल्ट के टॉपर-
आईसीएआई सीए फाइनल (न्यू कोर्स) में मुंबई के कोमल किशोर जैन ने 600/800 यानी 75% अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। वहीं सूरत के मुदित अग्रवाल ने 73.63% अंकों के साथ दूसरी रैंक और मुंबई के ही राजवी भद्रेश नाथवानी ने 73.38% अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-3 हासिल की है। icai ca final old and new course toppers list

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े